The Lallantop

शर्मन जोशी ने कहा, रोहित शेट्टी से अगली 'गोलमाल' फिल्म में काम मांगा, उन्होंने कहा- 'हां हां'

शर्मन जोशी ने पहली 'गोलमाल' में काम किया था. उसके बाद पैसे की वजह से उन्हें इस सीरीज़ की फिल्म में नहीं लिया गया.

post-main-image
फिल्म 'गोलमाल' के एक सीन में शर्मन जोशी. दूसरी तरफ रोहित शेट्टी.

Sharman Joshi ने Golmaal, Rang De Basanti और 3 Idiots जैसी फिल्मों में काम किया. मगर पिछले कुछ सालों से उनका करियर बेपटरी हुआ पड़ा है. एक दौर में इंडस्ट्री के सबसे ब्राइट एक्टर्स में गिने जाने वाले शर्मन पिछले 5-7 सालों में बमुश्किल किसी कायदे के प्रोजेक्ट में नज़र आए हैं. अचानक से ऐसा क्या हुआ उनका करियर ग्राफ अचानक से नीचे सरक गया. 'गोलमाल' रोहित शेट्टी के करियर की सबसे सफल फिल्म फ्रैंचाइज़ है. इस सीरीज़ की पहली किस्त में काम करने के बावजूद शर्मन उस सीरीज़ की दूसरी किसी फिल्म में नहीं दिखे. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इसे पीछे की वजह पर बात की है. उन्होंने बताया कि मामला पैसे से जुड़ा हुआ था. मगर उन्हें तब इस बारे में पता ही नहीं चल सका.

पिंकविला के साथ हुए इंटरव्यू में शर्मन से पूछा गया कि वो 'गोलमाल' सीरीज़ की पिछली तीन फिल्मों में क्यों नहीं नज़र आए. इसके जवाब में शर्मान कहते हैं-

''कुछ मैनेजमेंट इशू था. मेरे मैनेजमेंट में मुझे चीज़ें ठीक तरीके से नहीं बताईं. ऑफ कोर्स मसला पैसे का था. मेरे मैनेजमेंट ने जो प्राइस मांगी, उससे प्रोड्यूसर खुश नहीं थे. मुझे पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है. जब मुझे पता चला, तो मैंने उन लोगों को अप्रोच किया.''

शर्मन जोशी ने बताया कि उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी के साथ मसला तो सुलझा लिया. मगर फिर भी उन्हें कोई रोल नहीं मिल सका. बकौल, शर्मन उन्होंने अपने मैनेजर के साथ भी सुलह कर लिया था. पिछले दिनों शर्मन जोशी और रोहित शेट्टी एक ऐड में साथ नज़र आए थे. इस ऐड में वो लोग 'गोलमाल' सीरीज़ का मज़ाक उड़ाते देखे जा सकते हैं. शर्मन ने बताया कि उन्होंने रोहित शेट्टी से रिक्वेस्ट की है कि वो 'गोलमाल' में काम करना चाहते हैं. शर्मन ने रोहित के साथ हुई बातचीत पर कहा-

''मैंने उनसे (रोहित शेट्टी) रिक्वेस्ट की कि अगली 'गोलमाल' फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं. और उन्होंने कहा- 'हां हां'. ये बात उसी अस्पष्ट नोट पर खत्म हो गई. इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं वाकई उस फिल्म का पार्ट होऊंगा या नहीं. अगर मौका मिलता है, तो मुझे खुशी होगी.''

शर्मन ने एक अन्य इंटरव्यू में '3 इडियट्स' में अपनी कास्टिंग के पीछे का किस्सा भी बताया. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि राजू हिरानी ने उन्हें 'स्टाइल' फिल्म में देखा था. तभी उन्होंने ये कह दिया था कि वो शर्मन को अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे. इसलिए उन्हें '3 इडियट्स' में राजू रस्तोगी का रोल करने का मौका मिला. शर्मन ने अपने करियर में दो फिल्में आमिर खान के साथ कीं. पहली 'रंग दे बसंती' और दूसरी '3 इडियट्स'. शर्मन जोशी आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'बबलू बैचलर' में नज़र आए थे. 

वीडियो देखें: सारा अली खान ने काम मांगा तो रोहित शेट्टी के आंसू निकल गए!