The Lallantop

'शक्तिमान' पर बन रही फिल्म में रणवीर को डायरेक्ट कर सकता है साउथ का ये धांसू फिल्ममेकर

'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने के लिए 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत को भी अप्रोच किया गया था.

post-main-image
ओम राउत का नाम भी चर्चा में है

'शक्तिमान' का नाम सुनते ही तमाम तस्वीरें जेहन में उभरती हैं. बचपन आंखों के सामने तैरने लगता है. शक्तिमान, गीता विश्वास, गंगाधर, तमराज किलविश और डॉक्टर जैकाल याद आने लगते हैं. नाइंटीज़ किड्स के लिए शक्तिमान एक इमोशन है. दूरदर्शन पर जब ये प्रसारित होता, तो बच्चों को टीवी से चिपका देता. अब वो बच्चे बड़े हो गए हैं. उन बड़े बच्चों के लिए सोनी पिक्चर्स इंडिया इसी साल फरवरी में एक खुशखबरी लेकर आया. शक्तिमान फिर लौट रहा है. इस बार बड़े परदे पर. बिग बजट और तगड़े तामझाम के साथ. फ़िल्म की घोषणा करते हुए सोनी ने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.

इसे तीन भागों में बनाया जाएगा. पुराने वाले 'शक्तिमान' में मुकेश खन्ना, शक्तिमान का रोल निभाते थे. इस वाले के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है. उन नामों में रणवीर सिंह का नाम टॉप पर है. हालांकि मेकर्स ने अभी किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. एक खबर और आई कि इसके डायरेक्शन के लिए ओम राउत से संपर्क किया गया है. ओम इससे पहले अजय देवगन के साथ नेशनल अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म 'तान्हाजी' बना चुके हैं. उनकी हालिया फ़िल्म 'आदिपुरुष' का टीज़र भी आ चुका है. ये रामायण पर आधारित होने वाली है. हालांकि टीज़र को इसके VFX और अन्य वजहों से खूब ट्रोल किया गया था.

अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स किसी बॉलीवुड फ़िल्ममेकर की जगह साउथ के फ़िल्ममेकर को डायरेक्टर की कुर्सी पर बिठाना चाहते हैं. पिंकविला के मुताबिक शक्तिमान ट्रिलजी के लिए 'मिन्नल मुरली' फ़ेम डायरेक्टर बासिल जोसफ को अप्रोच किया गया है. उन्हें इससे पहले सुपर हीरो फ़िल्म बनाने का अनुभव भी है. उनकी 'मिन्नल मुरली' एक सुपरहीरो फ़िल्म ही है. उन्होंने शक्तिमान के मेकर्स से मुलाकात भी की है. ऐसा माना जा रहा है कि वो इस प्रोजेक्ट से जुड़ने को इच्छुक हैं. मेकर्स ने उनसे शक्तिमान का स्क्रीनप्ले मांगा है. यानी अगर बासिल शक्तिमान पर फिल्म बनाते हैं, तो कैसे बनाएंगे. ताकि मेकर्स जान सकें कि जैसी स्टोरीटेलिंग और विज़ुअल इफेक्ट्स की कल्पना वो लोग कर रहे हैं, उस खांचे में बासिल फिट बैठते हैं या नहीं. हालांकि ऐसा नहीं है कि निर्देशन के लिए सिर्फ़ उन्हीं को अप्रोच किया गया है. दूसरे बड़े डायरेक्टर्स में भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. मगर इन सबमें बासिल जोसफ का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. जैसे कि ऐक्टर्स के मामले में रणवीर सिंह टॉप पर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर ये रोल करने में इंट्रेस्टेड हैं. हालांकि अंतिम फैसला वो स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही लेंगे.   

मुकेश खन्ना ने 90s किड्स को 'शक्तिमान' वाली खुशखबरी दी है