एक एक्टर हैं KK Goswami. Shaktimaan, Junior-G, Shaka Laka Boom Boom समेत कई शोज़ में काम कर चुके हैं. मगर इन दिनों इनके पास काम नहीं है. पिछले दिनों इनकी कार में आग लग गई थी, जिसके बाद वो दोबारा कई सालों बाद खबरों में आए. केके गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इतने हिट शोज़ करने के बावजूद काम के लिए भटकना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने Ekta Kapoor से काम के सिलसिले में बात की है.
'शक्तिमान', 'जूनियर जी' जैसे शोज़ में काम कर चुके एक्टर के.के गोस्वामी काम के लिए भटक रहे
हालत इतनी खराब है कि केके गोस्वामी ने अपने बेटे को कभी इस फील्ड में नहीं आने की सलाह दी. क्योंकि यहां जीवनभर स्ट्रगल करना पड़ता है.

केके गोस्वामी ने 'शक्तिमान' में खली और बली नाम के डबल रोल्स किए थे. 'जूनियर जी' में उन्होंने बोनापार्ट नाम का किरदार निभाया था. बेसिकली ये समझिए कि शुरुआती 2000 के दशक में बच्चों के लिए जो भी कॉन्टेंट बन रहा था, केके गोस्वामी उसका हिस्सा हुआ करते थे. क्योंकि उनकी हाइट छोटी थी. बच्चे रिलेट करते थे. और अब काम नहीं है. इस बाबत हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए गोस्वामी ने कहा-
''मुझे ये चीज़ परेशान करती है कि इतने सारे आइकॉनिक शोज़ में काम करने के बावजूद आज मेरे पास काम नहीं. कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शोज़ ही नहीं होंगे. मैं एक अच्छे शो का इंतज़ार कर रहा हूं.''
केके गोस्वामी इन दिनों वाराणसी में खेसारी लाल यादव के साथ एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनका कहना ये है कि उन्होंने जहां से शुरू किया था, उससे तो काफी आगे आ गए हैं. वो आज भी काम कर रहे हैं, मगर वो सिर्फ पेट चलाने के लिए. क्योंकि उन्हें अच्छा काम नहीं मिल रहा. उन्होंने बताया कि वो कास्टिंग डायरेक्टर्स और मेकर्स के साथ टच में रहते हैं. हाल ही में वो एक दिन एकता कपूर से टकरा गए. इस मुलाकात के बारे में गोस्वामी कहते हैं-
''मैं अभी-अभी एकता जी से मिला. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास कोई शो नहीं है. मैंने उनसे ये भी पूछा कि क्या वो मुझे जानती हैं. जिसका उन्होंने हां में जवाब दिया. उन्होंने अपने एक मैनेजर से मेरा नंबर लेने को बोला.''

तमाम मुश्किलों के बावजूद केके गोस्वामी इस इंडस्ट्री के शुक्रगुज़ार हैं. क्योंकि यहां उन्हें बहुत सारे मौके मिले. वो कहते हैं-
''जब मैं यहां आया, तो मैं एक-दो शॉट वाले सीन्स किया करता था. जब मैं मुकेश खन्ना के साथ (शक्तिमान में) काम कर रहा था, तो मैं उनके और डायरेक्टर के पास जाता. मैं उनसे कहता था कि 'मैं बिहार से एक-दो सीन्स करने नहीं आया हूं. मैं भी मुकेश की तरह स्टार बनना चाहता हूं. मैं छोटा शक्तिमान बन सकता हूं.' और समय के साथ लोगों ने मेरी बात मानी.''
हालांकि केके गोस्वामी नहीं चाहते कि उनका बेटा कभी एक्टिंग की फील्ड में जाए. वो खुद इस फील्ड में इतने परेशान हैं, बेटे को उससे दूर रखना चाहते हैं. वो कहते हैं-
''नवदीप (उनके बेटे) का झुकाव एक्टिंग की तरफ था. मगर मैं और मेरी पत्नी ने उसे समझाया कि वो ये न करे. हमने उससे कहा कि उसे जीवनभर स्ट्रगल करना पड़ेगा. एक समय आएगा, जब कितना भी खोदो, पानी नही निकलेगा. इसीलिए मैं उसका बोलता हूं पढ़-लिखकर नौकरी करो या बिज़नेस स्टार्ट कर लो. वो स्मार्ट लड़का है. एक्टिंग की तरफ अब थोड़ा भी इंट्रेस्ट नहीं है उसका.''
केके गोस्वामी हॉरर शो 'श्श्श्श्शश... कोई है', 'विक्राल और गबराल', 'शरारत', 'अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो' और 'गुटर गु' जैसे पॉपुलर शोज़ में काम कर चुके हैं. इसके अलावा 'भूत अंकल' और 'और पप्पू पास हो गया' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने 2016-17 में पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' के कुछ एपिसोड्स में भी नज़र आए थे. उनका आखिरी टीवी शो था 'त्रिदेवियां', जो 2017 में आया था. बतौर एक्टर उनका आखिरी काम था फिल्म 'राम सिंह चार्ली'. कुमुद मिश्रा स्टारर इस फिल्म में उन्होंने 'कट' नाम का किरदार निभाया था.
वीडियो: दया बेन यानी दिशा वकानी के बाद Tतारक मेहता का उल्टा चश्मा के इस एक्टर ने भी छोड़ा शो