The Lallantop

शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी को बर्थडे विश करके मजमा लूट लिया

पब्लिक का कहना है कि शाहरुख खुद लंबी छुट्टी से लौटे हैं. वही सलाह मोदी जी को भी दे रहे.

post-main-image
एक इवेंट के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ शाहरुख खान. दूसरी तरफ फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का एक सीन.

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश-दुनिया से बधाइयों का तांता लगा हुआ है. नेता से लेकर अभिनेता तक के संदेशों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. मगर मजमा लूटा शाहरुख खान के ट्वीट ने. क्योंकि शाहरुख ने नरेंद्र मोदी को एक दिन की छुट्टी लेने की सलाह दे डाली.

शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी को बर्थडे विश करते हुए लिखा-

''हमारे देश और उसके लोगों की बेहतरी के लिए आपका समर्पण बहुत सराहनीय है. आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की ताकत और स्वास्थ्य हो. सर एक दिन की छुट्टी लेकर अपना जन्मदिन मनाएं. हैप्पी बर्थडे नरेंद्र मोदी.''

इस पोस्ट पर लोग शाहरुख के मज़े ले रहे हैं. पब्लिक का कहना है कि शाहरुख खुद लंबी छुट्टी से लौटे हैं. और अब मोदी जी को भी वही सलाह दे रहे हैं. 2018 के बाद से उनकी लीड रोल वाली कोई फिल्म नहीं आई है. हालांकि 'रॉकेट्री', ‘लाल सिंह चड्ढा’ और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में उनके गेस्ट अपीयरेंस खूब पसंद किए गए. दूसरी तरफ, मोदी जी के बारे में कहा जाता है कि अपने 7-8 साल लंबे कार्यकाल में उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली. 

शाहरुख 2023 में 'पठान' से फुल फ्लेज्ड वापसी करने जा रहे हैं. इसके बाद वो एटली कुमार की 'जवान' और राजकुमारी हीरानी की 'डंकी' में दिखाई देंगे.

सलमान खान ने भी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. सलमान ने लिखा-

''हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.''

सलमान खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई. इसके अलावा उनकी 'टाइगर 3' 2023 ईद पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 'पठान' और 'टाइगर 3' दोनों ही फिल्मों में शाहरुख और सलमान एक साथ नज़र आने वाले हैं. दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर रहे हैं.  

वीडियो देखें: ब्रह्मास्त्र देखने वालों ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की तारीफों पुल बांधे, आलिया भट्ट की आलोचना की