15 अक्टूबर को मुंबई में 'कुछ-कुछ होता है' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग पर करण जौहर, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने सरप्राइज़ विज़िट दी. जैसे ही तीनों सितारे थिएटर में पंहुचे जनता लहालोट हो गई. सभी शोर मचाने लगे. पूरा थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसी इवेंट में शाहरुख खान ने करण जौहर और अपने को-स्टार्स को शुक्रिया कहा. 'कुछ-कुछ होता है' में सलमान के कैमियो रोल अमन पर भी बात की.
'कुछ कुछ होता है' में सलमान के रोल पर 25 साल बाद क्या बोले शाहरुख?
शाहरुख खान इस इवेंट में करण, रानी और काजोल को शुक्रिया कह रहे थे. तभी एक फैन ने पूछा कि वो सलमान को शुक्रिया क्यों नहीं कह रहे हैं. इस सवाल का शाहरुख ने मज़ेदार जवाब दिया.

शाहरुख, इवेंट में करण, रानी और काजोल को शुक्रिया कह रहे थे. तभी एक फैन ने पूछा कि वो सलमान को शुक्रिया क्यों नहीं कह रहे हैं. इस सवाल का शाहरुख ने मज़ेदार जवाब दिया. कहा,
''वो इंटरवल के बाद आएगा. अभी इंटरवल तक स्पीच नहीं हुई है मेरी. इन ऑर्डर ऑफ अपीरिएंस मेंशन कर रहा हूं मैं. रानी को भी तब मेंशन करूंगा जब भूत बन के आएगी.''
उनके इस जवाब के बाद शाहरुख ने कहा,
''हां, सलमान भाई और रानी का भी शुक्रिया. जो आखिर में भूत बनकर आती हैं.''
मगर शाहरुख अपनी स्पीच पूरी करते इससे पहले ही जनता चीखने-चिल्लाने लगी. लोग लगातार उन्हें आई लव यू कह रहे थे. जिसके लिए शाहरुख को बीच-बीच में अपनी स्पीच रोकनी पड़ी.
शाहरुख ने अपनी स्पीच में करण जौहर के पिता को भी याद किया. कहा,
''मैं धर्मा टीम को शुक्रिया कहना चाहूंगा. उनके बिना ये मुमकिन नहीं होता. बहुत कम लोगों को ये सौभाग्य मिलता है कि उनका काम सालों बाद भी लोग याद करते हैं और उसे देखने आज यहां मौजूद हुए हैं. जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की तौ मैंने कुछ दोस्त बनाए, जिनमें यश चोपड़ा और यश जौहर भी शामिल हैं. करण से ज़्यादा उनके पिता यश जौहर मेरे दोस्त थे. मेरे दोस्त के 25 साल के बेटे करण जौहर ने वो फिल्म बनाई थी.''
रानी मुखर्जी ने भी करण जौहर को शुक्रिया कहा. बोलीं,
''करण जौहर की वजह से राहुल को टीना की जगह अंजली से प्यार हो जाता है. इस फिल्म के लिए करण जौहर का शुक्रिया. मैं जब 17 साल की थी तब मैंने ये फिल्म की थी. आज मेरी बेटी 8 साल की होने वाली है. बिल्कुल फिल्म की छोटी अंजलि की तरह. 'कुछ-कुछ होता है' की ही वजह से आज मैं स्टार हूं. आप सभी का शुक्रिया, जो आपने फिल्म को 25 सालों से प्यार दिया और उम्मीद है आने वाले 25 सालों तक भी इसे ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा.''
'कुछ-कुछ होता है' साल 1998 में अक्टूबर 16 को रिलीज़ हुई थी. आज ये मूवी 25 साल की हो चली है. इसे हिंदी सिनेमा की कुछ कल्ट फिल्मों में गिना जाता है.