The Lallantop

अक्षय की चार फ़िल्में मिलकर जो नहीं कर सकीं, शाहरुख की दो फिल्मों ने ही करके दिखा दिया

शाहरुख खान ने सिर्फ अक्षय कुमार को नहीं, बल्कि सलमान खान को भी करोड़ों पीछे छोड़ दिया है.

post-main-image
शाहरुख इस साल 2000 करोड़ कमाने वाले पहले भारतीय ऐक्टर हैं.

शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर सालों का सूखा देखा. लेकिन जब वापसी की, तो सब पीछे छूट गए. एक ही साल में 2000 करोड़ कमाने वाले शाहरुख भारत के पहले ऐक्टर बन गए. इससे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया है. शाहरुख ने एक मामले में अक्षय कुमार और सलमान खान को भी पछाड़ दिया है. किस मामले में, आइए बताते हैं.

'पठान' और 'जवान' ने शाहरुख को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बना दिया है. ये तब है, जब अभी 'डंकी' का आना बाक़ी है. एक ही साल में वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ कमाने वाले शाहरुख इकलौते ऐक्टर तो हैं ही. इसके साथ वो अब हिंदी फिल्मों के नेट कलेक्शन के मामले में भी टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अक्षय कुमार को पीछे छोड़ा है. SRK की 'पठान' और 'जवान' ने मिलकर इस साल 1000 करोड़ से ज़्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है. ये किसी भी बॉलीवुड ऐक्टर की किसी एक साल में सबसे ज़्यादा कमाई है. अक्षय कुमार ने 2019 में कमाए थे 774 करोड़ के आसपास. सलमान खान ने 2015 में 520 करोड़ कमाए थे. अब ज़रा इनका ब्रेकडाउन देख लेते हैं.

1. शाहरुख खान (2023) : 10003 करोड़ 
पठान: 524.53 करोड़
जवान : 479+ करोड़ 

2. अक्षय कुमार (2019) : 774.17 करोड़ 
केसरी : 155.70 करोड़ 
मिशन मंगल : 203.08 करोड़
हाउस फुल 4 : 210.3 करोड़
गुड न्यूज:  205.09 करोड़

3. सलमान खान (2015) : 530.50 करोड़ 
बजरंगी भाईजान : 320.34 करोड़ 
प्रेम रतन धन पायो : 210.16 करोड़

यानी शाहरुख की दो फिल्मों ने ही हज़ार करोड़ कमा लिए हैं. अक्षय कुमार ने 774 करोड़ के लिए चार फ़िल्में ली थीं. सलमान खान ने दो फिल्मों के सहारे से 530 करोड़ से ज़्यादा का नेट कलेक्शन किया.

ये भी पढ़ें: 1 साल, 2 फिल्में, 2000 करोड़, शाहरुख खान.... नाम तो सुना ही होगा

बहरहाल, शाहरुख ने साल की शुरुआत की YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'पठान' से. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1055 करोड़ से ज़्यादा रहा. फिल्म ने भारत से 658 करोड़ कमाए. ओवरसीज कमाई रही 397 करोड़. जिस रफ्तार से 'जवान' कमाई कर रही है, ये 'पठान' का रिकॉर्ड तो तोड़ ही देगी. फिल्म ने 16 दिनों में 945 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसमें से 640 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया से ही है. यानी कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो गया, 2000 करोड़ से ज़्यादा. और सैकनिल्क के मुताबिक़ 'डंकी' आने तक 'जवान' 1150 करोड़ कमा लेगी. चूंकि 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में ये भी 31 दिसंबर तक अपने पहले दस दिनों में 500 से 550 करोड़ पीट ही लेगी. ऐसे में शाहरुख इस साल के अंत तक दुनियाभर से 2700 करोड़ कमाने वाले ऐक्टर बन जाएंगे.

वीडियो: शाहरुख खान की 'जवान' में नयनतारा के किरदार को साइड लाइन किया गया?