Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म King को लेकर आए दिन खबरें चलती रहती हैं. कभी फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को लेकर, तो कभी फिल्म की कास्ट को लेकर. मगर अब एक फिल्म की लीडिंग लेडी को लेकर जानकारी बाहर आई है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के अपोज़िट फिल्म में Deepika Padukone को कास्ट कर लिया गया है. शाहरुख और डायरेक्टर Siddharth Anand दोनों ही दीपिका को फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे. पहले रिपोर्ट्स थीं कि दीपिका फिल्म में कैमियो करेंगी. मगर मेकर्स ने उन्हें शाहरुख के अपोज़िट फुल लेंग्थ रोल में कास्ट किया है.
शाहरुख खान की 'किंग' में होंगी दीपिका, मगर अफवाहों से उलट उनके रोल में एक पेच है
King के लिए Deepika Padukone की डेट्स न मिलने की वजह से Shahrukh Khan ने Kareena Kapoor और Katrina Kaif से भी बात की थी.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से ‘किंग’ का नया अपडेट शेयर किया है. इसमें बताया गया कि दीपिका के अलावा दो और हीरोइनों के नाम पर चर्चा हुई. मगर अंतत: दीपिका को ही फिल्म में कास्ट किया गया. सूत्र ने बताया,
"शाहरुख तो हमेशा से 'किंग' में दीपिका को ही लेना चाहते थे. बातें शुरू हुईं तो डेट्स मिलने में दिक्कतें आईं. क्योंकि दीपिका हाल ही में मां बनी हैं. वो अपनी बच्ची के साथ समय बिता रही थीं. फिर उस वक्त वो पहले जैसी फिटनेस के लिए इंटेंस वर्कआउट भी कर रही थीं. अब चूंकि किन्हीं वजहों से 'किंग' की शूटिंग भी आगे खिसक गई है, इसलिए अब दीपिका भी ‘किंग’ से जुड़ गई हैं."
बातचीत में इस सूत्र ने ये भी बताया कि चूंकि दीपिका की डेट्स मिलने में दिक्कतें आ रही थीं. इसलिए शाहरुख ने दो और नाम तय किए थे. वो नाम थे करीना कपूर खान और कटरीना कैफ. मगर उनकी ज़रूरत नहीं पड़ी. क्योंकि दीपिका ही फिल्म से जुड़ गईं. फिल्म से जुड़े विश्वस्त सूत्र ने आगे बताया,
"तमाम चर्चाओं और शूट टाइमलाइन सेट होने के बाद दीपिका का नाम तय हो चुका है. और वो 2025 के सेकंड हाफ से फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी. ये कैमियो रोल नहीं है. फुल लेंग्थ कैरेक्टर है. सिद्धार्थ और उनके राइटर्स की टीम ने दीपिका के लिए परफेक्ट रोल लिखा है. जितना हल्ला शाहरुख और दीपिका की पेयरिंग को लेकर है, उनका रोल उस हाइप के मुताबिक ही लिखा गया है."
ख़बरें हैं कि मेकर्स इस फिल्म को बनाने में रत्तीभर भी कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसीलिए भारी भरकम कास्टिंग की है. 'किंग' मल्टी विलन फिल्म होगी और शाहरुख का किरदार इन सभी से भिड़ता नज़र आएगा. अभिषेक बच्चन मेन विलन होंगे. किंग' का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा इसके एक्शन सीक्वेंसेज़. जिन्हें खुद सिद्धार्थ आनंद ने डिज़ाइन किया है. इसे मूर्त रूप देने के लिए इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर्स को बुलाया गया है. फिल्म का VFX वर्क भी टॉप नॉच रहने वाला है. इस फिल्म को बड़े स्केल पर शूट किया जाएगा. इसे इंडिया के साथ यूरोप के कई देशों में भी फिल्माया जाएगा. 'किंग' का प्री-प्रोडक्शन फुल स्पीड में चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग 18 मई से शुरू हो सकती है.
पहले खबरें थी कि 'किंग' का म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर, दोनों ही अनिरुद्ध रविचंदर बनाएंगे. मगर इस रिपोर्ट में बताया गया कि ‘किंग’ का म्यूज़िक सचिन-जिगर कंपोज़ करेंगे. अनिरुद्ध सिर्फ फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर पर काम करेंगे. ‘किंग’ को 2026 की आखिरी तिमाही में रिलीज़ करने की तैयारी है. मेकर्स ने 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच का समय फिक्स किया है. रिलीज़ की एग्जैक्ट तारीख अभी तय नहीं की गई है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'किंग' में दीपिका पादुकोण या करीना कपूर हीरोइन होंगी?