The Lallantop

फैन्स की डिमांड पर रखे गए 'जवान' के सुबह 5 बजे के शोज़

साउथ में ये काफी नॉर्मल चीज़ है. मगर शाहरुख खान के करियर और हिंदी सिनेमा, दोनों में ये चीज़ पहली बार हो रही है.

post-main-image
'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान. दूसरी तरफ बुक माय शो में सुबह 5 के शो का स्क्रीनशॉट.

Shahrukh Khan की Jawan ने अडवांस बुकिंग के मामले में कहर ढा दिया है. इस खबर के लिखे जाने तक देशभर में 'जवान' के पहले दिन के लिए 6 लाख से ज़्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसमें से 2.60 लाख से ज़्यादा टिकट की बुकिंग देश के टॉप तीन मल्टीप्लेक्स चेन्स में हुई है. बाकी सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में. 'जवान' उस टाइप की मासी फिल्म है, जिसे सिंगल स्क्रीन्स में खूब देखा जाएगा. फिल्म की डिमांड को देखते हुए देश के कुछ हिस्सों में फिल्म का पहला शो 5 बजे सुबह से शुरू होगा. Pathaan, शाहरुख खान की पहली फिल्म थी, जिसके शो सुबह 6 बजे लगे थे. 'जवान' उससे भी आगे निकल गई है.

नागपुर के कमल सिनेप्लेक्स में 'जवान' का पहला शो सुबह 5:45 पर शुरू होगा. वहीं कोलकाता के मिराज़ सिनेमा ने 7 सितंबर की सुबह 5 बजे के दो शोज़ ऐड किए हैं. इसमें से एक शो बहुत तेज़ी से फुल हो रहा है. साउथ में तो फिल्मों के शोज़ सुबह 3-4 बजे से शुरू हो जाते हैं. मगर शाहरुख खान के करियर या यूं कहें कि किसी हिंदी फिल्म के साथ ऐसा पहली बार हो रहा है. जैसे ही फिल्म के सुबह 5 बजे के शो जुड़े, फैन्स ने उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. कई बार फैन्स अपने पसंदीदा सुपरस्टार के लिए भावनाओं में बहकर एडिटेड तस्वीरें भी वायरल कर देते हैं. मगर 'जवान' के 5 बजे शोज़ के जो स्क्रीनशॉट्स चल रहे हैं, उन्हें खुद मिराज़ सिनेमाज़ ने कंफर्म किया है.

खबरें हैं कि नॉर्थ इंडिया में 'जवान' को 5000 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा. बुधवार तक इन स्क्रीन्स की संख्या में इजाफा होने की भरपूर संभावनाएं हैं. 'पठान' को देशभर में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. 'जवान' उसे आसानी से पीछे छोड़ती नज़र आ रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की शाम 4 बजे तक PVR, Inox और सिनेपोलिस में 'जवान' की 2.60 लाख टिकटें एडवांस में बुक की जा चुकी हैं. ये सभी बुकिंग्स पहले दिन के लिए है. 'जवान' की वजह से कई पुराने और बंद पड़े सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को दोबारा से खोला जा रहा है. ऐसा कुछ 'पठान' के वक्त भी हुआ था.

'जवान' की एडवांस बुकिंग जिस तरह से ट्रेंड कर रही है, उससे अंदाज़ा लग रहा है कि फिल्म बहुत बड़ी ओपनिंग लेने वाली है. फिलहाल, तो 'जवान' की पहले दिन की कमाई 60 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है. मगर स्पॉट बुकिंग्स के भरोसे ये आंकड़ा ऊपर भी जा सकता है. 'जवान' का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन 125 करोड़ रुपए के ब्रैकेट में नज़र आ रहा है.    

'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिधि डोगरा, दीपिका पादुकोण और सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: शाहरुख खान ने बताया, जवान का ट्रेलर देख राजकुमार हिरानी ने उन्हें सबसे पहले मैसेज किया