Shahrukh Khan अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं मगर अपनी हाज़िर-जवाबी के लिए भी वो खूब पॉपुलर हैं. अक्सर उनके इंटरव्यूज़ या पुराने इवेंट्स के कुछ-कुछ क्लिप्स वायरल होते रहते हैं. जिनमें शाहरुख किसी सवाल का स्वैगी तरीके से जवाब देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर घूम रहा है. ये वीडियो इस साल दुबई में हुए IIFA अवॉर्ड्स का है. जिसे शाहरुख ने होस्ट किया था. उनके साथ विकी कौशल भी थे. इस वीडियो में शाहरुख ने Aamir Khan की Laal Singh Chaddha और Allu Arjun की Pushpa पर बात की.
आमिर को 'लाल सिंह चड्ढा' नहीं करनी चाहिए थी - शाहरुख खान
Shahrukh Khan बोेले, मैं अल्लू अर्जुन का स्वैग मैच नहीं कर सकता.
दरअसल, विकी और शाहरुख एक-दूसरे की फिल्मों पर बात कर रहे थे. शाहरुख ने कहा, हर बड़ी फिल्म का ऑफर सबसे पहले उनके पास ही आता है. जिस पर विकी ने उन्हें बड़ी फिल्मों के नाम गिनाना शुरू किए. विकी ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें बड़ी फिल्में ऑफर हुईं तो उन्होंने उसे रिजेक्ट क्यों कर दिया. विकी ने सबसे पहले आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का नाम लिया. जिस पर शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,
''वो फिल्म तो खुद आमिर खान को नहीं करनी चाहिए थी.''
इतना कहकर वो हंसने लगे. फिर आमिर को आई लव यू भी कहा. इसके बाद विकी ने उन्हें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के बारे में पूछा. जिसपर शाहरुख ने कहा,
''अरे यार, तुमने मेरी दुखती रग छू ली. मैं 'पुष्पा' करना चाहता था लेकिन मैं अल्लू अर्जुन सर के स्वैग को मैच नहीं कर सकता.''
शाहरुख का ये वीडियोज़ सोशल मीडिया पर फैल रहा है. कुछ उनके ह्ययूमर की तारीफ कर रहे हैं. कुछ उनके आमिर खान पर किए गए मज़ाक का बुरा मान रहे हैं. ख़ैर, आमिर खान के 'लाल सिंह चड्डा' की बात करें तो ये 2023 में रिलीज़ हुई थी. आमिर और करीना की इस फिल्म ने सिर्फ 130 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. दूसरी 'पुष्पा'. जो साल 2021 में आई और सुपरहिट रही. अब इस साल इसका दूसरा पार्ट आने वाला है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने रणबीर की 'एनिमल' को बेस्ट फिल्म बताया