The Lallantop

"मुफासा की कहानी मुझसे काफी मिलती-जुलती है"- शाहरुख खान

हाल ही में आए वीडियो में शाहरुख मुफासा के संघर्षों और उसके राजा बनने की कहानी सुना रहे हैं.

post-main-image
फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Squid game season 2 का trailer आया, तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनी Pushpa 2, Lahore 1947 में आमिर ने जुड़वाए कुछ और सीन्स. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'स्क्विड गेम सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज़

कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है. इस बार भी खिलाड़ी अपनी जान की बाज़ी लगाकर पैसे जीतने की कोशिश करेंगे. 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर 'स्क्विड गेम सीजन 2' का प्रीमियर होगा.

2. IFFI में दिखाई जाएगी 'मोआना 2'

डिज़्नी की मशहूर एनिमेटेड फिल्म 'मोआना' का सीक्वल IFFI में प्रीमियर किया जाएगा. इस फिल्म में मोआना एक नए एडवेंचर पर जाती दिखाई दे रही है. ये फिल्म 29 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

3.  "मुफासा की कहानी मुझसे काफी मिलती-जुलती है"

हाल ही में 'मुफासा: द लायन किंग' से शाहरुख़ का एक और वीडियो रिलीज़ किया गया. जिसमें शाहरुख मुफासा के संघर्षों और उसके राजा बनने की कहानी सुना रहे हैं. इसी वीडियो में शाहरुख कहते हैं कि मुफासा की कहानी उनकी कहानी से मिलती जुलती है. ये फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

4. विजय सेतुपति की 'विदुथलाई पार्ट 2' का ट्रेलर आया

विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' का ट्रेलर आ गया है. ये एक इंटेंस पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को वेत्रीमारन ने डायरेक्ट किया है. मंजू वॉरियर, चेतन, गौतम वासुदेव मेनन फिल्म में अहम रोल्स में हैं. 'विदुथलाई पार्ट 2' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. तेलुगु सिनेमा की सबसे लंबी फिल्म बनी 'पुष्पा 2'

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2', 3 घंटे 21 मिनट की होने वाली है. इसका फर्स्ट हाफ 1 घंटे 40 मिनट और सेकेंड हाफ 1 घंटे 41 मिनट का होगा. इस रन टाइम के साथ ये तेलुगु इंडस्ट्री की सबसे लंबी फिल्म बन गई है. हिंदी में अभी भी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' सबसे लंबी फिल्म है. 'एनिमल' की लंबाई भी 3 घंटे 21 मिनट ही थी.

6. 'लाहौर 1947' में आमिर ने जुड़वाए कुछ और सीन्स

मिड डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'लाहौर 1947' का फर्स्ट कट देखने के बाद आमिर खान ने राजकुमार संतोषी को फिल्म में कुछ और सीन्स जोड़ने की सलाह दी है. ताकि इसके विजुअल और इमोशनल इम्पैक्ट को बढ़ाया जा सके. सनी देओल जल्द ही इसका पैच शूट करेंगे. ये 10-15 दिन का शेड्यूल होगा. 

वीडियो: शाहरुख खान ने बताया कि साइंटिस्ट की पढ़ाई करते-करते वो एक्टर कैसे बन गए