कल खबर आई कि KKR को चीयर करने अहमदाबाद पहुंचे Shahrukh Khan की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. बताया गया कि उन्हें हीट स्ट्रोक हुआ है. यानी लू लग गई है. जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के ही KD Hospital में एडमिट करवाया गया. हालांकि चेक-अप के बाद शाहरुख उसी रात 1 बजे अपने होटल वापस लौट आए. फिर Gauri Khan उनसे मिलने पहुंची. अब शाहरुख की मैनेजर Pooja Dadlani ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया है. पूजा ने कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से शाहरुख अब ठीक हैं.
मैनेजर पूजा ददलानी ने बताया, शाहरुख खान की तबीयत अब कैसी है
KKR vs SRH के बीच हुए IPL 2024 के पहले क्वॉलिफायर मैच के बाद Shahrukh Khan की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. अब Pooja Dadlani ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है.

पूजा ददलानी ने 23 मई की शाम ट्वीट कर बताया,
"मिस्टर खान के सभी फैन्स और शुभचिंतकों को बताना चाहती हूं कि वो अब ठीक हैं. आपके प्रेम, दुआओं और चिंताओं के लिए शुक्रिया."
पूजा से पहले जूही चावला ने शाहरुख का हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा था,
''शाहरुख खान बीती रात कुछ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. मगर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और वो अब अच्छा फील कर रहे हैं. वो जल्द ही अच्छे हो जाएंगे. इस वीकेंड वो IPL के फाइनल्स में टीम को चीयर ज़रूर करेंगे.''
21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइज़र्स हैदरबाद के बीच IPL 2024 का पहला क्वॉलिफायर मैच खेला गया. इस मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख भी अहमदाबाद गए थे. उनके साथ उनके बच्चे सुहाना और अबराम, अनन्या पांडे और पूजा ददलानी भी थे. ये मैच KKR ने 38 बॉल बाकी रहते, 8 विकेट से जीत लिया. इसके बाद शाहरुख ग्राउंड में पहुंचे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिले. ग्राउंड का एक चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया. इस दौरान उनके हाथ में एक रुमाल था. जिससे वो बार-बार अपना पसीना पोंछ रहे थे.
उसके बाद खबर आई कि गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह से शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई. जिसके फौरन बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां शुरुआती चेक अप के बाद वो वापस होटल आ गए. खबरें थीं कि आज शाहरुख और गौरी, साथ ही अहमदाबाद से मुंबई वापस लौटेंगे. कोलकाता का अगला मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाना है. जो कि IPL 2024 का फाइनल होगा. उम्मीद है कि शाहरुख यहां भी अपनी टीम को चीयर करते नज़र आएंगे.
अगर बात करें फिल्मों की, तो शाहरुख ने 'डंकी' के बाद कोई भी फिल्म ऑफिशियली अनाउंस नहीं की है. रिपोर्ट्स हैं कि वो जल्द ही 'किंग' नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. शाहरुख ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जुलाई से इस फिल्म का शूट शुरू करेंगे.
वीडियो: जूही चावला ने KKR की टीम मीटिंग्स और शाहरुख खान पर क्या खुलासे कर दिए?