Shahrukh Khan की आने वाली फिल्मों को लेकर सुग-बुगाहट है. कई दिनों से खबरें चल रही हैं कि वो King में नज़र आएंगे. हालांकि इसकी अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इन्हीं खबरों के बीच एक नया अपडेट आया है. शाहरुख की 'किंग' से इतर एक नई फिल्म पर चर्चा चल रही है. कौन सी है ये फिल्म, कौन बनाने जा रहा है और क्या हो सकती है कहानी, आइए बताते हैं -
शाहरुख की आने वाली ये 3 फिल्में, दिमाग में उथल-पुथल मचा देंगी
Shahrukh Khan एक्शन से हटकर एक न्यू-ऐज कमर्शियल फिल्म करना चाहते हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की पाइपलाइन में इस वक्त एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन फिल्में हैं. पहली 'किंग', दूसरी 'पठान 2' और तीसरी Amar Kaushik और Dinesh Vijan के साथ उनकी बिग बजट एडवेंचर फिल्म. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,
''शाहरुख खान ने पिछले कुछ महीनों में करीब हर फिल्ममेकर से मुलाकात की है. शाहरुख ने उन सभी के फिल्मों के आइडियाज़ भी सुने. मगर उन्हें कोई स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. अब शाहरुख खान 'स्त्री 2' की टीम, अमर कौशिक और दिनेश विजन के साथ बातचीत कर रहे हैं.''
सोर्स ने ये भी बताया कि शाहरुख अब नॉन-एक्शन फिल्म साइन करना चाहते हैं. मगर कुछ हटकर स्क्रिप्ट खोज रहे हैं. सोर्स ने आगे कहा,
''अमर और दिनेश के पास शाहरुख के लिए एक एडवेंचर फिल्म का आईडिया है. जिसके लिए दोनों पार्टीज़ से बीच कोलैबरेशन हो सकता है. ये 'स्त्री' यूनिवर्स का पार्ट नहीं होगा. मगर इस फिल्म से एक यूनिवर्स की शुरुआत ज़रूर हो सकती है. अभी शाहरुख और दिनेश-अमर के बीच दो-तीन मीटिंग्स ही हुई हैं. शाहरुख ने अपना निर्णय भी नहीं लिया है.''
''आने वाले महीनों में इस प्रोजेक्ट को लेकर और भी मीटिंग्स हो सकती हैं. मैडॉक फिल्म के अलावा शाहरुख, राज एंड डीके के टच में भी हैं. उनके कॉमिक एक्शन थ्रिलर को लेकर वो उनसे बातचीत कर रहे हैं. वो उन दोनों के साथ भी फिल्में करना चाहते हैं. मगर अभी उनकी स्क्रिप्ट पर काम होना बचा है. इस एडवेंचर फिल्म और कॉमिक थ्रिलर फिल्म के अलावा वो साउथ के भी कुछ फिल्मेकर्स से बात कर रहे हैं. वो साउथ मेकर्स के साथ भी फिल्म करने वाले हैं. मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं है.''
शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होनी है. फिर मिड 2025 में आदित्य चोपड़ा के साथ उन्हें 'पठान 2' शूट करनी है. इन दोनों फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्मों के बीच शाहरुख एक न्यू-ऐज कमर्शियल फिल्म करना चाहते हैं. हालांकि उन्हें इस साल के अंत तक इस फिल्म को फाइनल करना होगा. ताकि आगे की तैयारियां शुरू की जा सके.
ख़ैर, अभी तक शाहरुख की तरफ से इस बात की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए इन खबरों की पुष्टि दी लल्लनटॉप नहीं करता. शाहरुख ने अभी 'किंग' की भी पूरी तरह अनाउंसमेंट नहीं की है. सिर्फ ईशारे-ईशारे में ये संकेत दिया है कि वो 'किंग' पर काम चालू कर चुके हैं. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने रणबीर की 'एनिमल' को बेस्ट फिल्म बताया