The Lallantop

सुहाना खान ने खुद को किसान बताकर 13 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी!

सुहाना ने ये प्रॉपर्टी अपने पिता शाहरुख खान के अलीबाग वाले बंगले के बगल में खरीदी है. इससे पहले ये प्रॉपर्टी एक्टर दुर्गा खोटे की फैमिली की थी.

post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान शाहरुख खान और सुहाना खान.

Shahrukh Khan की बिटिया Suhana Khan अपना एक्टिंग करियर शुरू करने जा रही हैं. उनकी फिल्म The Archies नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक नहीं आई है. उससे पहले ही सुहाना ही मुंबई से सटे Alibaug में 13 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीद ली है. पैसा हो, तो क्या नहीं हो सकता मालिक वाली बात है. मगर इंट्रेस्टिंग बात ये है कि रजिस्ट्रेशन पेपर्स में सुहाना को agriculturist बताया गया है. यानी किसान.

सुहाना ने अलीबाग के थाल गांव में डेढ़ एकड़ ज़मीन खरीदी है. इस बीच साइड वाली प्रॉपर्टी के 2218 स्कॉयर फीट पर तीन घर बने हुए हैं. बाकी हिस्सा खाली है. इस ज़मीन की कीमत है 12.91 करोड़ रुपए. 1 जून को इस ज़मीन का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसके लिए 77.46 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई है. इन कागज़ों में सुहाना को एग्रीकल्चरिस्ट बताया गया है. जिसका मतलब ये निकलता है कि उन्होंने ये ज़मीन खरीदने का मक़सद खेती बताया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी प्रॉपर्टी के बगल में शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला है. ये बंगला भी बीच साइड पर ही है. उसमें स्विमिंग पूल और हेलीपैड जैसी सुविधाएं भी हैं. शाहरुख अपना बर्थडे मनाने यहीं जाते हैं. इसके अलावा उनके बच्चे और उनके दोस्त भी इधर जाकर पार्टी-वार्टी करते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि ये प्रॉपर्टी एक्टर दुर्गा खोटे के परिवार की थी. दुर्गा की बेटियां अंजली, रेखा और प्रिया खोटे को ये प्रॉपर्टी विरासत में मिली थी. सुहाना ने उन्हीं से ये ज़मीन खरीदी है.  

सुहाना खान अभी-अभी ब्राज़ील से लौटी हैं. यहां वो नेटफ्लिक्स की तरफ से अपनी फिल्म 'द आर्चीज़' को प्रेज़ेंट करने पहुंची थीं. उनके साथ फिल्म की डायरेक्टर ज़ोया अख्तर और फिल्म की प्राइमरी स्टारकास्ट भी थी. 'द आर्चीज़' एक अमेरिकन कॉमिक्स है. उसी पर ये फिल्म बेस्ड है. फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना के अलावा भी कई स्टार किड्स हैं. श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी इसी फिल्म से अपना करियर शुरू कर रही हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की भी ये डेब्यू फिल्म है. इन तीनों के अलावा इस फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

पिछले दिनों 'द आर्चीज़' का टीज़र रिलीज़ किया गया है. टीज़र आते ही फिल्म पर नेपोटिज़्म को बढ़ावा देने के आरोप लगने लगे. फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द ही घोषित की जाएगी. 

वीडियो: सुहाना खान, ख़ुशी कपूर और शनाया कपूर की नॉर्मल फोटो पर भी खबर बन जाती है