Bhumi Pednekar की नई फिल्म Bhakshak आने वाली है. कहानी 2018 के चर्चित Muzaffarpur Shelter Home Case से प्रेरित लग रही है. मेकर्स ने फिल्म के किरदारों और लोकेशन के नाम बदल दिए हैं. भूमि फिल्म में पत्रकार बनी हैं, जो इस पूरी घटना को दुनिया के सामने लेकर आती हैं. इस फिल्म को Shahrukh Khan की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. रिसेंटली एक इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि 'भक्षक' की शूटिंग खत्म होने के बाद शाहरुख ने उन्हें फोन किया था.
शाहरुख खान ने भूमि पेडणेकर को फोन करके 'थैंक्यू' क्यों बोला?
Bhakshak फिल्म के लिए Shahrukh Khan के साथ Bhumi Pednekar का ये पहला कोलैबरेशन है. उन्होंने ऑन स्क्रीन शाहरुख संग काम करने की भी इच्छा जताई.

भूमि ने बताया कि 'भक्षक' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में हो रही थी. न्यूज़ 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा,
''मुझे याद है शूटिंग खत्म करने के बाद मैं डिनर कर रही थी. मैं खुश थी कि फिल्म खत्म हो चुकी थी. लखनऊ में ही एक गेट-टुगेदर पार्टी होने वाली थी. जिसमें टीम के लोग शामिल होते. उसी वक्त मेरे पास शाहरुख खान सर का फोन आया. वो बहुत हम्बल इंसान हैं. उन्होंने सिर्फ मुझे शुक्रिया कहने के लिए फोन किया था. इसलिए क्योंकि मैंने ये फिल्म की. उनसे शुक्रिया सुनकर मैंने सोचा यार, वो शाहरुख खान हैं. मुझे क्यों थैंक्स बोल रहे हैं.''
शाहरुख खान के साथ भूमि का ये पहला कोलैबरेशन है. उन्होंने ऑन स्क्रीन शाहरुख संग काम करने की भी इच्छा जताई. कहा,
''मैं रेड चिलीज़ की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया. मैं नेटफ्लिक्स को भी थैंक्स कहती हूं कि उन्होंने ये फिल्म देखी और अपने प्लेटफॉर्म पर इसे जगह दी. बाकी बचपन से ही मैं शाहरुख सर के साथ ऑन स्क्रीन काम करने का सपना देखती थी. मैं चाहती हूं कि कभी ना कभी ये सपना भी पूरा हो.''
'भक्षक' का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज़ किया गया था. मूवी को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'बोस: डेड ऑर अलाइव' जैसी वेब सीरीज़ और 'मरून' नाम की फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. 'भक्षक' 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.
आपको 'भक्षक' का ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं.