The Lallantop

शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन क्लब शुरू करने वाले मोहम्मद अशरफ का निधन

मोहम्मद अशरफ पिछले 14 महीनों से बीमार चल रहे थे. सोमवार को उनकी डेथ हो गई.

post-main-image
दो अलग-अलग मौकों पर अशरफ के साथ शाहरुख खान.

Shahrukh Khan का सबसे बड़ा फैन क्लब Shah Rukh Khan Universe Fan Club (SRK Universe) शुरू करने वाले Muhammad Ashraf नहीं रहे. अशरफ मॉलदिव्स के रहने वाले थे. पिछले 14 महीनों से वो बीमार चल रहे थे. 31 जुलाई को उनका निधन हो गया. हालांकि उनकी डेथ की वजह पता नहीं चल सकी है.  

बॉक्सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद अशरफ शुरू से ही शाहरुख खान के फैन थे. कई मौकों पर शाहरुख उनसे मिल भी चुके थे. शाहरुख के अन्य फैन्स भी धीरे-धीरे अशरफ से जुड़ने लगे. ऐसे में उन्होंने SRK यूनिवर्स नाम का प्लैटफॉर्म शुरू किया. सोशल मीडिया चैनल्स शुरू किए. फिलहाल Shah Rukh Khan Universe Fan Club के ट्विटर पर 557K यानी 5 लाख 57 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर इस पेज को 3.2 मिलियन यानी 32 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं.

ashraf, srk universe,
एक मौके पर शाहरुख खान के साथ अशरफ.

SRK Universe के तहत अशरफ, शाहरुख खान की फिल्मों की रिलीज़ को त्योहार की तरह सेलीब्रेट करते थे. फैन्स के लिए उनकी फिल्मों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो का इंतज़ाम करते थे. वो दुनियाभर से 50 हज़ार लोगों को रिस्ट बैंड देते थे, जिससे वो शाहरुख खान की फिल्म का फर्स्ट शो देख पाते थे. कई फैन एक्टिविटीज़ भी उनकी देखरेख में हुआ करती थी. शाहरुख की तस्वीरों वाला कस्टम टी-शर्ट बांटना, शाहरुख के बर्थडे पर केट काटने से लेकर उनकी पुरानी फिल्मों की रिलीज़ की डेट पर जश्न मनाना उनके दैनिक जीवन का हिस्सा था. वो शाहरुख खान के नाम पर चैरिटी का काम करते थे. जिसमें तकरीबन उनकी पूरी कमाई चली जाती थी.

ashraf, srk universe
फैन्स की तरफ से शाहरुख खान को अवॉर्ड देते अशरफ.

जैसा कि हमने ऊपर डिस्कस किया कि अशरफ मॉलदिव्स के रहने वाले थे. कई बार ऐसा भी होता था कि शाहरुख खान की फिल्में वहां रिलीज़ नहीं हो पाती थीं. ऐसे में अशरफ अपने खर्चे पर इंडिया आते. सिर्फ शाहरुख की फिल्म देखने के लिए.  

कई मौकों पर शाहरुख खान उनसे मिलकर उनके काम की तारीफ कर चुके हैं. अशरफ फैन्स की तरफ से शाहरुख को कई अवॉर्ड्स भेंट किया करते थे. अशरफ के गुज़रने के बाद से शाहरुख का फैन क्लब सदमे है. वो उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद एक प्रोजेक्ट पर साथ आए हैं, यहां से शाहरुख का वीडियो वायरल हो गया