The Lallantop

सिकंदर के डायरेक्टर शाहरुख और सलमान को लेकर फ़िल्म बनाएंगे?

Akshay Kumar, Salman Khan, Aamir Khan के साथ बिग बजट फ़िल्में बना चुके तमिल सिनेमा के A R Murugadoss कुछ और भी प्लान कर रहे हैं.

post-main-image
शाहरुख की 'पठान' में सलमान ने और सलमान की 'टाइगर 3' में शाहरुख खान ने कैमियो किया था. अगर मुरुगादास वाली फिल्म में शाहरुख-सलमान साथ आए तो 'करण-अर्जुन' के बाद ये उन दोनों की साथ में दूसरी फुल फ्लेज्ड फिल्म होगी.

'Ghajini' फेम डायरेक्टर AR Murugadoss की फ़िल्म Sikandar ईद पर रिलीज़ होने जा रही है. Salman Khan के इस प्रोजेक्ट को लेकर घनघोर बज़ बना हुआ है. इस बीच ख़बर है कि मुरुगादास शाहरुख़ और सलमान को लेकर फ़िल्म बनाने पर काम करने जा रहे हैं.  

ETimes को दिए एक इंटरव्यू में मुरुगादास ने Shahrukh Khan के साथ फिल्म करने की संभावनाओं पर बात की है. उन्होंने कहा है कि वे इसे लेकर साजिद नाडियाडवाला से बात करने वाले हैं.

दरअसल मुरुगादास से पूछा गया था कि वे आमिर (गजनी) और सलमान (सिकंदर) को डायरेक्ट कर चुके हैं, क्या शाहरुख़ के साथ काम करने की भी कोई योजना है? और ऐसी अटकलें हैं कि वे शाहरुख़ और सलमान के साथ एक फ़िल्म करने जा रहे हैं, तो इसमें क्या सच्चाई है?

इस पर उन्होंने कहा -

“फ़िलहाल मैं अपने एक तमिल प्रोजेक्ट को पूरा करने पर ध्यान दे रहा हूं. इसके बाद मैं साजिद (नाडियाडवाला) सर के साथ बैठूंगा. और सब कुछ ठीक गया, तो हम कुछ एक्साइटिंग प्लान कर सकते हैं.”

AR Murugadoss
एआर मुरुगादास शाहरुख और सलमान को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं.

सलमान और शाहरुख़ ने अब तक दो ही फ़िल्मों में फुल फ्लेज्ड ढंग से साथ काम किया है - "करण-अर्जुन" और "हम तुम्हारे हैं सनम." इस ब्रैकेट में चाहें तो "कुछ-कुछ होता है" को भी रख सकते हैं. फिर दोनों के बीच दरार आ गई थी तो लंबे अरसे तक अबोला रहा. हाल के वर्षों में दोनों फिर दोस्त बन गए. एक-दूसरे की फिल्मों में धड़ाधड़ कैमियो कर रहे हैं. जैसे "पठान" में सलमान ने तो "टाइगर 3" में शाहरुख़ ने गेस्ट रोल किया. यानी अगर कोई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अच्छी स्क्रिप्ट लाएं तो दोनों का साथ आना तय है.

दोनों कई बार पारस्परिक रूप से एक दूसरे की तारीफ करते रहे हैं. शाहरुख़ ने सलमान को बड़ा भाई कहा है तो सलमान ने कहा है कि शाहरुख़ उनसे बेहतर एक्टर थे. यानी मुरुगादास की फ़िल्म कोई कपोल-कल्पना नहीं है, और ये प्रोजेक्ट आकार ले  सकता है. अभी वे "सिकंदर" की रिलीज़ में बिज़ी हैं जो 30 मार्च को आ रही है.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि -

''सिकंदर सिर्फ एक मास फिल्म नहीं है. इसमें एक मज़बूत फैमिली इमोशन भी दिखेगा. जिस तरह 'गजनी' बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के रिश्तों पर बेस्ड फिल्म थी. वैसे ही 'सिकंदर' पति और पत्नी के रिश्तों को दिखाएगी. ये फिल्म परिवार और उनके बीच के रिश्तों को एक्सप्लोर करेगी. आज कल कपल्स एक-दूसरे को कैसे ट्रीट करते हैं, इन रिश्तों में जो चीज़ें छूट जाती हैं वो भी इस फिल्म में दिखाई जाएंगी.''

वीडियो: डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया कि धमकी के बीच कैसे शूट हुआ Sikandar का बड़ा सीन?