Shaitaan की एंडिंग बदलने पर बोले विकास बहल, Don के लिए साथ आए ShahRukh Khan और Diljit Dosanjh, Mohanlal के साथ फिल्म करेंगी Kareena Kapoor. Cinema की दुनिया में आज दिन-भर जो भी घटा वो सब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें;
'डॉन' के लिए साथ आए शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ
लोग इसे साल का सबसे बड़ा कोलैबोरेशन बता रहे हैं.
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में 'शैतान' के डायरेक्टर विकास बहल ने 'शैतान' की एंडिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि 'शैतान' का क्लाइमैक्स 'वश' से अलग क्यों था. बकौल विकास, "मैं नहीं चाहता था कि लोग ये सोचें कि काला जादू हमारी ज़िन्दगी को कंट्रोल कर सकता है. मैं ऐसी कहानी नहीं कहना चाहता, जिसमें दिखाया जाए कि दुनिया में कुछ नहीं बचा है और हम सब मरने वाले हैं." आगे उन्होंने कहा, "वश की एंडिंग ब्रुटल और डिप्रेसिंग थी. मैं फिल्म को हैप्पी नोट पर खत्म करना चाहता था."
# 'डॉन' के लिए साथ आए शाहरुख- दिलजीतदिलजीत दोसांझ ने अपने नए गाने का टीज़र रिलीज़ किया है. इसका नाम है 'डॉन'. 30 सेकेंड के इस टीज़र में शाहरुख खान का वॉइस ओवर सुनाई देता है. वो कहते हैं, "पुरानी कहावत है कि सब से ऊपर जाना है, तो बहुत सारी मेहनत चाहिए. लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है, तो मां की दुआ चाहिए. तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है." इस टीज़र के बाद फैंस इसे साल का सबसे बड़ा कोलैब बता रहे हैं. गाने की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.
बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहनलाल की अगली फिल्म के लिए करीना कपूर से बातचीत चल रही है. फिल्म का प्रोडक्शन 2025 में शुरू होने की संभावना है. इसे आशीर्वाद सिनेमाज़ और गुनीत मोंगा का सिख्या एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. मेकर्स जल्द ही इसका अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
# धनुष के साथ हुए विवाद पर क्या बोलीं नयनतारा?बीते दिनों नयनतारा पर बनी डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ हुई. जिसके चलते धनुष और नयनतारा के बीच कॉपीराइट को लेकर विवाद हो गया. कई लोगों ने उसे पब्लिसिटी स्टंट भी कहा. अब नयनतारा ने इस बारे में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए कहा, "हमें नानुम राउडी धान के बिहाइंड द सीन से बस चार लाइनें चाहिए थीं. क्योंकि वो हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं. उन लाइंस में हमारी ज़िन्दगी का सार है. लेकिन जब हमें NOC नहीं मिली तो हमने उनका इस्तेमाल नहीं किया."
# मोहनलाल की 'बारोज़' का ट्रेलर आयामलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर मोहनलाल की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'बारोज़' का ट्रेलर आ गया है. इसका हिंदी ट्रेलर अक्षय कुमार ने लॉन्च किया. मुंबई में एक इवेंट में ये ट्रेलर लॉन्च किया गया. ये एक फैंटसी फिल्म है. इस पैन-इंडिया फिल्म को 3D में रिलीज़ किया जाएगा.
हाल ही में रश्मिका मंदन्ना पिंकविला के एक इवेंट में शामिल हुईं. इस इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म 'सिकंदर' पर बात की. उन्होंने कहा, "ये मेरी पहली कॉमर्शियल बॉलीवुड फिल्म है. मैंने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं की है. मेरी सभी हिंदी फिल्में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड रही हैं. ये पहली बार होगा जब मैं एक हीरोइन बनूंगी."
वीडियो: दी सिनेमा शो: दिलजीत दोसांझ ने अपने नए गाने 'डॉन' के लिए शाहरुख खान के साथ कोलैबोरेट किया है