The Lallantop

'कॉकटेल 2' में रश्मिका-कृति के साथ शाहिद कपूर, जल्द शूट शुरू करेंगे

सोशल मीडिया पर कई लोग रश्मिका की फिल्म में कास्टिंग से खुश नहीं हैं.

post-main-image
फिल्म को 'कॉकटेल' वाले डायरेक्टर होमी अदजानिया ही डायरेक्ट करेंगे.

साथ कोलैबोरेट करेंगे Saif Ali Khan-Hansal Mehta, Ajay Devgn की Raid 2 का ट्रेलर रिलीज़, Shahrukh Khan की King के शूट में देरी होगी. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "आमिर खान की वजह से लाहौर 1947 में देरी होगी"

पिंकविला से बात करते हुए 'लाहौर 1947' में लग रहे समय को लेकर सनी देओल ने कहा, "वो फिल्म डेफिनेटली आ रही है. उसकी काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है. मगर उसमें थोड़ा सा वक्त इसलिए भी लग रहा है क्योंकि आमिर खान उस पिक्चर के प्रोड्यूसर हैं. वो इस फिल्म के लिए समय ले रहे हैं. वो हर चीज़ को परफेक्ट बनाना चाहते हैं.''

# अजय देवगन की 'रेड 2' का ट्रेलर रिलीज़

अजय देवगन, रितेश रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में अजय एक ईमानदार IRS ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में हैं. रितेश देशमुख इस फिल्म के विलेन हैं जो एक भ्रष्ट नेता हैं. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

# साथ कोलैबोरेट करेंगे सैफ अली खान-हंसल मेहता

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए हंसल मेहता और सैफ अली खान साथ में कोलैबोरेट करने जा रहे हैं. ये निलंजन एस. रॉय की किताब 'ब्लैक रिवर' का अडैप्टेशन होगी. इस किताब के राइट्स सैफ अली खान के पास हैं. वो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी होंगे.

# इस दिन रिलीज़ होगी चिरंजीवी की 'विश्वम्भरा'!

123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वम्भरा' 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. ये एक सोशियो-फैंटेसी ड्रामा फिल्म है. इसे वशिष्ठ मल्लीदी ने डायरेक्ट किया है. तृषा कृष्णन फिल्म की लीडिंग लेडी हैं. हालांकि मेकर्स ने रिलीज़ डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

# AA22 x A6 में सुपरहीरो बनेंगे अल्लू अर्जुन?

अनाउंसमेंट वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि AA22 x A6 तगड़ी साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है. जिसमें अल्लू अर्जुन का किरदार किसी तरह का क्रीचर होगा. अगर ऐसा होता है तो ये इंडियन सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म होगी, जिसमें लीड एक्टर किसी क्रीचर का रोल प्ले करेगा. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन किसी सुपरहीरो वाले रोल में नज़र आ सकते हैं.

# 'कॉकटेल' में रश्मिका-कृति के साथ शाहिद कपूर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कॉकटेल 2' में रश्मिका मंदन्ना और कृति सैनन के साथ शाहिद कपूर लीड रोल में होंगे. फिल्म को 'कॉकटेल' वाले डायरेक्टर होमी अदजानिया ही डायरेक्ट करेंगे. जल्द ही फिल्म का शूट शुरू होने वाला है. सोशल मीडिया पर कई लोग रश्मिका की फिल्म में कास्टिंग से खुश नहीं हैं.

वीडियो: उड़ता पंजाब का सीक्वल, शाहिद पर सामने आया ये बड़ा अपडेट