बजट के चलते फंसी Ajay Devgn की ‘रेंजर', अगली फिल्म में साथ आएंगे Kareena और जयदीप अहलावत, Vijay Sethupathi के साथ थ्रिलर फिल्म बनाएंगे Atlee. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'कॉकटेल 2' में शाहिद कपूर के साथ रश्मिका मंदन्ना और कृति सेनन
फिल्म को लिखा है लव रंजन ने और डायरेक्ट करेंगे होमी अदजानिया.
बीते अगस्त में खबर आई थी कि अजय देवगन एक जंगल एडवेंचर फिल्म बनाने वाले हैं. इसका टाइटल 'रेंजर' था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 'इंडियाना जोन्स' की तर्ज़ पर बनाया जाना था. लेकिन अब खबर आई है कि बजट के चलते फिल्म शुरू होने से पहले ही अटक गई. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिर से फिल्म के बजट पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अजय देवगन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी कुछ भी पुख्ता नहीं हुआ है.
# अगली फिल्म में साथ आएंगे करीना- जयदीप'भक्षक' फेम डायरेक्टर पुलकित एक कोर्टरूम ड्रामा बनाने जा रहे हैं. पीपिंगमून में छपी खबर में बताया गया है कि इस फिल्म में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और शबाना आज़मी साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. 2025 के मार्च से फिल्म पर काम शुरू होगा. फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ ने 18 दिसंबर को ऑस्कर्स के लिए शॉर्ट लिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट जारी की. इसमें किरण राव की बहुचर्चित फिल्म 'लापता लेडीज़' का कहीं नाम नहीं था. ये फिल्म ऑस्कर्स की रेस से अब बाहर हो गई है. हंसल मेहता ने फिल्म के सलेक्शन को लेकर फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया से नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने FFI पर तंज कसते हुए लिखा, "फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फिर से कर दिखाया. सालों से इनका फिल्म सलेक्शन कमाल का रहा है." तीन बार ग्रैमी जीत चुके म्यूज़िक कंपोजर रिकी केज ने लिखा, "लापता लेडीज़ अच्छे तरीके से बनाई गई फिल्म है. लेकिन भारत को ऑस्कर्स में रिप्रजेंट करने के लिए ये गलत चॉइस थी."
# विजय सेतुपति के साथ थ्रिलर फिल्म बनाएंगे एटलीपिंकविला मास्टरक्लास में एटली ने बताया कि वो मुराद खेतानी के साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में होंगे. फिल्म 2025 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है.
# अगले साल शुरू होगा शाहिद कपूर की फिल्म का शूटविशाल भारद्वाज गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने फिल्म से जुड़ा अपडेट देते हुए बताया कि इसकी शूटिंग 6 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. फिल्म को 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ किया जाना है. फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा काम कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तरा' या 'इविल' बताया जा रहा है.
2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे. अब फिल्म की लीडिंग लेडी को लेकर भी अपडेट आया है. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए रश्मिका मंदन्ना को साइन कर लिया गया है. ये एक लव ट्रायंगल है. पिंकविला के मुताबिक़, फिल्म में दूसरी लीडिंग लेडी होंगी कृति सेनन. फिल्म को लिखा है लव रंजन ने और डायरेक्ट करेंगे होमी अदजानिया.
वीडियो: सलमान खान नहीं, सूरज बड़जात्या की 'प्रेम की शादी' में नजर आएगें शाहिद कपूर