दी सिनेमा शो में आज बात करेंगे जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'वेदा' पर. बताएंगे जैक स्नाइडर की फिल्म 'रेबेल मून पार्ट-2' नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी. चर्चा करेंगे विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क की आने वाली फिल्म 'बैड न्यूज़' पर. तो आइए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला. पूरी जानकारी के लिए 'दी सिनेमा शो' देखें.