कुछ दिनों पहले Shahrukh Khan ने अपने बेटे Aryan Khan की पहली वेब सीरीज़ Ba***ds of Bollywood की अनाउंसमेंट की थी. आर्यन इस सीरीज़ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बैकड्रॉप पर बनी इस सीरीज़ में इंडस्ट्री के तीन बड़े सुपरस्टार्स Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan एक साथ एक स्क्रीन पर दिखाई देंगे. ऐसा पहली बार होगा जब तीनों खान एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
आर्यन खान की सीरीज़ में पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखेंगे शाहरुख सलमान आमिर
Aryan Khan की Ba***ds of Bollywood में Shahrukh, Salman और Aamir के साथ Alia Bhatt, Ranbir Kapoor और ये दो बड़े डायरेक्टर्स भी दिखाई देंगे.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान की ये सीरीज़ जून के शुरुआती हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. मेकर्स ने चुनकर रिलीज़ का दिन तय किया है. इसे IPL के बाद ओटीटी पर उतारा जाएगा. ताकि जनता किसी भी तरह से बंट ना पाए. नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ ने साथ मिलकर ये तय किया है कि क्रिकेट के बाद इसी पर लोगों का ध्यान शिफ्ट किया जाए. इसलिए इसे जून में रिलीज़ करने की प्लानिंग चल रही है.
इस सीरीज़ में Bobby Deol और 'किल' फेम Lakshya लीड रोल में होंगे. साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों का भी कैमियो होगा. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''Ba***ds of Bollywood को रिलीज़ करने की स्टैटजी बहुत सोच-समझकर बनाई गई है. आईपीएल मैच में इस सीरीज़ को कायदे से प्रमोट किया जाएगा. ताकि मैच के बाद लोग इसे देखने का पूरा प्लान बना लें. सीरीज़ में बॉबी देओल और लक्ष्य लीड रोल में में होंगे.''
सोर्स ने आगे कहा,
''तीन खान, शाहरुख, सलमान और आमिर इस सीरीज़ में एक स्पेशल पार्ट में दिखाई देंगे. इनके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स का कैमियो भी होगा. जैसे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह. ये सितारे मूवी में खुद का ही रोल निभाएंगे. इनके अलावा दो बड़े डायरेक्टर्स करण जौहर और एस.एस. राजामौली भी दिख सकते हैं. इन सितारों को सीरीज़ में मेटा रिफ्रेंस की तरह यूज़ किया जाएगा. जो कहानी के नेरेटिव को और आगे लेकर जाएगी.''
रही बात सीरीज़ के ट्रेलर और टीज़र की तो उसे समय-समय पर रिलीज़ किया जाता रहेगा. ताकि इसका बज़ बनता रहे. फिलहाल सारी डीटेल्स और कास्टिंग को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मगर आर्यन खान का डायरेक्शन देखने के लिए जनता कतई उत्साहित है.
शाहरुख, सलमान और आमिर रिसेंटली 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर साथ दिखाई दिए. आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की ये बड़े पर्दे पर ये फिल्म है. इसी की स्क्रीनिंग पर तीनों सितारे साथ दिखाई दिए. 'लवयापा', 07 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है.
वीडियो: आर्यन खान की सीरीज़ को नेटफ्लिक्स ने अनाउंस की, शाहरुख ने ये सलाह दी!