The Lallantop

शाहरुख के को-स्टार बोले, 'बाज़ीगर' हिट होने के बावजूद मेरे पास 5 रुपए भी नहीं थे

Shahrukh Khan की Baazigar में Adi Irani ने विकी मल्होत्रा का रोल प्ले किया है. जिसका नाम इस्तेमाल करके अजय शर्मा अपना बदला लेता है.

post-main-image
आदि ईरानी ने कहा उनके पास पेट्रोल खरीदने तक के पैसे नहीं थे.

साल 1993 में Shahrukh Khan की फिल्म आई Baazigar. सुपरहिट हुई. इसके गाने, डायलॉग्स, सीन्स खूब पॉपुलर हुए. फिल्म में एक्टर Adi Irani ने छोटा मगर ज़रूरी रोल निभाया था. हाल ही में आदि ने बताया कि इस फिल्म की सफलता के बाद उनके पास पैसे नहीं थे. इतनी तंगी थी कि वो अपनी बेटी के लिए दूध तक नहीं खरीद सकते थे.

आदि ने 'बाज़ीगर' के साथ-साथ 'दिल' और 'वेलकम' जैसी कई फिल्मों में नज़र आए. उन्होंने कई छोटे-छोटे रोल्स निभाए. विलन से लेकर कॉमेडी जॉनर में काम किया है. हाल ही में Filmytantra Media से बात  करते हुए आदि ने कहा कि 'बाज़ीगर' हिट होने का उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. आदि ने कहा,

''मेरी पहली बेटी 1995 में पैदा हुई. उस वक्त दूध पांच रुपये का आता था. कभी-कभी तो दूध खरीदने के लिए भी मेरे पास पैसा नहीं रहता था. मैं हर दिन शहर जाता था, लोगों से मिलता था ताकि मुझे काम मिल सके. मैंने अपने दोस्त की स्कूटर ली थी. कभी-कभी तो उसमें पेट्रोल डलवाने तक का पैसा मेरे पास नहीं होता था. मैं अपने घर से बस स्टॉप तक पैदला जाता था. क्योंकि पेट्रोल ही नहीं खरीद सकता था. लोग मुझसे पूछते थे कि आप बस स्टॉप पर क्या कर रहे हैं? मैं झूठ बोलता था कि एक दोस्त का इंतज़ार कर रहा हूं.''

आदि फेमस एक्टर Aruna Irani के भाई हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बहन से अपनी फाइनेंशियल स्थिती के बारे में बताया था. तो बोले,

''मेरी बहन को मेरी स्थिती के बारे में पता था. उन्होंने कई बार मेरी मदद भी की. मगर मैं ही हर बार मना कर देता था. मैं उनका भाई हूं मगर इसका ये मतलब नहीं कि ताउम्र वो मेरा ध्यान रखें. वो मेरा स्ट्रगल था. और सबसे ज़रूरी बात कि उनकी खुद की अपनी फैमिली है जिसका ख्याल भी उन्हें रखना है.''

इसी इंटरव्यू में आदि ने गोविंदा के साथ काम करने पर भी बात की. बताया कि गोविंदा किसी सीन को पढ़ने के बाद उसे पूरी तरह बदल दिया करते थे. सिर्फ अपना ही नहीं उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स का सीन भी बदलवा देते हैं. वो ऐसे बदलाव करते हैं कि पूरा फोकस उनपर हो. फ्रेम में उनके अलावा कोई और ना दिखे.

ख़ैर, आदि को आखिरी बाद साल 2022 में आई यामी गौतम स्टारर फिल्म 'अ थर्सडे' में देखा गया था. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'बाज़ीगर' रिलीज़ होने से पहले थिएटर्स हाउसफुल हो गए