King , Shahrukh Khan की अगली फिल्म होने वाली है. 2023 से ही इस पिक्चर की चर्चा है. ये शाहरुख के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उनकी बेटी Suhana Khan भी होंगी. शाहरुख, सुहाना के साथ पहली बार किसी फिल्म में काम करेंगे. पहले खबर आई कि 2025 जनवरी से पिक्चर फ्लोर पर आएगी. फिर पता चला कि मार्च में इसकी शूटिंग शुरू होगी. ताज़ा अपडेट ये है कि इसकी शूटिंग एक बार फिर टल गई है. इसे जून में शुरू किया जा सकता है.
शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग फिर से क्यों टल गई?
Shahrukh Khan की King की शूटिंग पहले जनवरी में शुरू होने वाली थी. फिर कहा गया मार्च 2025 में शुरू होगी. अब इसे एक बार फिर से टाल दिया गया है.

जिस वक्त शाहरुख ने चुपके से 'किंग' अनाउंस की थी, उस वक्त कहा जा रहा था कि इसे ‘कहानी’ फेम सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. मगर फिर पता चला कि इसे 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ अभी तक 'किंग' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से 'किंग' मार्च में भी फ्लोर पर नहीं आ पाएगी.
हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान ने साथ में 'पठान' बनाई है. अब 'किंग' को वो दोनों YRF Spy Universe के स्टैंडर्ड से भी ऊपर ले जाना चाहते हैं. इसीलिए सिद्धार्थ अभी भी इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि फ्लोर पर आने से पहले पेपर पर ये फिल्म बिल्कुल सही तरीके से उतर जाए.''
सोर्स ने आगे बताया,
'' 'किंग' की शूटिंग इंडिया और यूरोप में की जाएगी. जिसकी शुरुआत जून 2025 से शुरू होगी. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स साथ मिलकर फिल्म के विज़ुअल्स पर सबसे ज़्यादा ध्यान देंगे. ताकि दर्शकों को बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस दिया जा सके.''
'किंग' की शूटिंग के बाद इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर भी मेकर्स कायदे से समय देंगे. शाहरुख ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद उनकी किसी फिल्म को थोड़ा ठंडा रिस्पॉन्स मिले. इसके अलावा इस फिल्म से सुहाना खान भी बड़े पर्दे पर लॉन्च होने जा रही हैं. इसलिए भी मेकर्स सारा काम परफेक्ट करना चाहते हैं.
'किंग' में शाहरुख खान, सुहाना खान के साथ-साथ अभिषेक बच्चन भी होने वाले हैं. जो विलन बनेंगे. उनके अलावा 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा भी फिल्म में नज़र आएंगे. शाहरुख की बात करें तो 'किंग' के बाद वो 'पठान 2' पर काम शुरू करेंगे. जिसकी स्क्रिप्टिंग चालू है. सुहाना खान, 'किंग' से पहले नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज़' में नज़र आई थीं. जिसे बहुत एवरेज का रिस्पॉन्स मिला.
वीडियो: शाहरुख खान के साथ काम करने पर क्या बोले Black Warrant वाले एक्टर Zahan Kapoor?