The Lallantop

'जवान' ट्रेलर में 'बेकरार कर के हमें' वाले सीन की असली कहानी, शाहरुख ने #AskSRK में बता दी

एक शख्स ने #AskSRK में पूछा कि कबूतर होते तो क्या करते, शाहरुख ने कायदे का जवाब दिया.

post-main-image
शाहरुख ने 'जवान' का नया पोस्टर उतारने के लिए #AskSRK शुरू किया था.

Pathaan ने Shah Rukh Khan के लिए एक बात क्लियर कर दी. कि अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मीडिया के दफ्तरों में जाने की ज़रूरत नहीं. इंफ्लूएंसर्स के साथ बेस्वाद खाना खाते रील बनाने की ज़रूरत नहीं. ट्विटर पर #AskSRK शुरू करो. अपने फैन्स से बात करो. उनके सवालों का अपने ह्यूमर के साथ जवाब दो. फिल्म से जुड़े कुछ अपडेट शेयर कर दो और काम हो जाएगा. 13 जुलाई की दोपहर उन्होंने फिर एक #AskSRK का सेशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि वो Jawan Prevue से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. लोगों ने सवाल ड्रॉप करना शुरू किया.      

संदीप नाम के यूज़र ने पूछा कि ‘जवान’ की शूटिंग के दौरान कितनी चोटें लगीं. शाहरुख का जवाब था,

जब तक दिल पर चोट ना लगे, बाकी सब चलता है. 

एक यूज़र ने पूछा कि आपके घुटने कैसे हैं. शाहरुख का कहना था,

हमेशा दर्द करते हैं लेकिन अभी टेकने की नौबत से बहुत दूर हैं.

एक शख्स ने पूछा कि अपने साउथ के फैन्स के लिए क्या कहना चाहेंगे. शाहरुख ने लिखा,

साउथ की यूनिट के साथ पिछले दो सालों से काम कर रहा हूं. अभी तो मैं खुद साउथ का फैन हो गया हूं. 

एक शख्स ने उनके गंजे लुक की तारीफ की. लिखा कि वो लुक बहुत पसंद आया. शाहरुख ने अपने ढंग से जवाब दिया,

मुझे भी पसंद आया. अब दिखाने के लिए एक चेहरा ज़्यादा हो गया है ना? हाहा 

‘जवान’ के बाद इसी साल शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ भी आ रही है. एक यूज़र ने पूछा कि ‘डंकी’ के बाद आप क्या करेंगे? साल 2024 में कौन सी फिल्म आएगी? शाहरुख ने लिखा,

‘डंकी’ के बाद तो ‘डंकी’ की फीलिंग एन्जॉय करूंगा ना. All work and no play makes us all a dull boy. 

अभय शुक्ला नाम के यूज़र ने पूछा कि ‘जवान’ के गाने कब आएंगे. शाहरुख ने बताया,

आएगा आएगा. फराह और वैभवी एटली के साथ मिलकर गाने के एडिट पर काम कर रहे हैं. शोबी और उन लोगों ने मिलकर अच्छा गाना बनाया है. 

‘जवान’ में से शाहरुख का फेवरेट एक्शन सीन कौन सा है, ये पूछे जाने पर उनका जवाब था,

स्पिरो ने जो ट्रक के साथ सीन शूट किया है, वो काफी अच्छा है. लेकिन वो मेरा व्यक्तिगत चुनाव है. आपको कोई दूसरा भी पसंद आ सकता है. 

बता दें कि स्पिरो रॉडरीगेज़ एक हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर हैं जिन्होंने ‘जवान’ के कुछ सीन्स पर भी काम किया है. ‘जवान’ के प्रीव्यू का हाइलाइट उसका एंड था. जहां शाहरुख ‘बेकरार कर के हमें यूं ना जाइए’ पर नाच रहे हैं और बगल में लोग सहमे हुए बैठे हैं. उस सीन पर उन्होंने बताया,

वो गाना  एटली का आइडिया था. मुझे भी वो डांस बहुत अच्छा लगा. उस आइडिया में बहुत जादू था. 

एक शख्स ने पूछा कि ‘जवान’ कितने घंटे की फिल्म है. शाहरुख ने अपने विट से जवाब दिया,

आपके पास कितना टाइम है? उतनी ही देख लेना भाई. बहुत बिज़ी लगते हो. 

एक यूज़र ने अतरंगी सवाल किया. कि आप एक सुबह उठें और पाएं कि आप कबूतर बन चुके हैं तो क्या करेंगे. शाहरुख ने जवाब दिया,

कबूतर!! पर्सनली उनसे कोई दिक्कत नहीं. लेकिन प्लीज़ बेहतर सुझावों के साथ सुबह उठने के लिए कहो दोस्त. जैसे मोर या शायद बाज़.

शाहरुख ने अपने #AskSRK में एटली, नयनतारा और विजय सेतुपति पर भी बात की. कहा कि उनकी फिल्म में अरिजीत सिंह का गाना तो होगा ही. वो ये डिटेल पहले भी साझा कर चुके हैं. शाहरुख ने इसी के बाद ‘जवान’ का नया पोस्टर भी रिलीज़ किया. मुमकिन है कि उसके बाद मेकर्स फिल्म से पहला गाना उतारेंगे.   

वीडियो: 'जवान' प्रीव्यू के बाद शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़े लोगों का ढूंढ-ढूंढकर शुक्रिया अदा किया