19 नवंबर 2024 को Netflix ने ऑफिशियली Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan की सीरीज़ Stardom अनाउंस की थी. नेटफ्लिक्स ने बताया था कि गौरी खान ने इस सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. वहीं आर्यन इसके क्रिएटर और डायरेक्टर हैं. अब इस सीरीज़ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है. फिल्मफेयर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन अपनी सीरीज़ को मीडिया में प्रमोट नहीं करेंगे. वो मीडिया को एक भी इंटरव्यू नहीं देने वाले. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
शाहरुख के बाद बेटे आर्यन ने भी मीडिया पर दरवाज़ा बंद किया!
Shah Rukh Khan ने मीडिया को इंटरव्यू देना बंद कर दिया है. Aryan Khan भी अपनी पहली सीरीज़ Stardom के लिए ऐसा ही करने वाले हैं.
.webp?width=360)
आर्यन ने पहले ही नेटफ्लिक्स को बता दिया था कि वो व्यक्तिगत रूप से शो को प्रमोट नहीं करने वाले. वो ना ही मीडिया को इंटरव्यू देने वाले हैं, और ना ही इंफ्लूएंसर्स के साथ किसी प्रमोशनल ऐक्टिविटी का हिस्सा बनेंगे.
मुमकिन है कि ड्रग्स केस पर जिस तरह से मीडिया में कवरेज हुई थी, उस वजह से आर्यन उनसे दूरी बनाना चाहते हैं. शाहरुख ने भी उस केस के बाद मीडिया को इंटरव्यूज़ देना बंद कर दिया था. उन्होंने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों के लिए प्रमोशनल इवेंट रखे मगर मीडिया से एक बार भी बात नहीं की.
बाकी ‘स्टारडम’ की बात करें तो छह एपिसोड्स में बंटी सीरीज़ को आर्यन ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है. आर्यन ने सारे एपिसोड्स खुद ही डायरेक्ट किए हैं. वो सीरीज़ के शो रनर भी हैं. बेसिकली शो रनर वो होता है जो प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से लेकर अंत तक जुड़ा हो. उसे आइडिया आता है. वो खुद से या किसी और से उसे लिखवाता है. उसे डायरेक्ट करवाता है. उसके बाद जब तक एडिट होकर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म तक ना पहुंच जाए, तब तक उसके साथ बना रहता है. बताया जा रहा है कि ‘स्टारडम’ फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को काल्पनिक ढंग से दिखाएगी. रणवीर सिंह और करण जौहर ने भी सीरीज़ में कैमियो किया है. खबर आई थी कि दोनों ने एक बड़े स्केल का पार्टी सीक्वेंस शूट किया है. उनके अलावा बॉबी देओल ने सीरीज़ में अहम किरदार निभाया है. बताया जा रहा है कि मोना सिंह भी ‘स्टारडम’ का हिस्सा हैं. उन्होंने दिल्ली और मुंबई में शूटिंग भी की. इनके अलावा सलमान खान ने भी सीरीज़ में कैमियो किया है. ‘स्टारडम’ के लीड में लक्ष्य लालवानी और सहर बाम्बा हैं.
‘स्टारडम’ की कहानी फिल्मी दुनिया पर केंद्रित है. कैसे एक लड़का आता है और इस दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है. उस लड़के का रोल लक्ष्य लालवानी ने किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी लिखा गया कि सीरीज़ की कहानी शाहरुख खान की जर्नी से प्रेरित है. बता दें कि ‘स्टारडम’ साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: आर्यन खान की 'स्टारडम' में शाहरुख खान के साथ सलमान खान का कैमियो भी हो सकता है