The Lallantop

"आर्यन खान बहुत बहादुर हैं", बाबिल ने शाहरुख और आर्यन के कौन से किस्से सुनाए?

Babil Khan के पिता Irrfan और Shah Rukh Khan ने Billu नाम की फिल्म में साथ काम किया था. उस फिल्म के सेट पर बाबिल की शाहरुख से मुलाकात हुई थी.

post-main-image
बाबिल ने बताया कि वो 'बिल्लू' के सेट पर आर्यन के साथ फुटबॉल खेलते थे.

Babil Khan ने हाल ही में Lallantop Cinema से बातचीत की. यहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने रिश्तों के बारे में बात की. उन्होंने Jaideep Ahlawat, Pankaj Tripathi जैसे एक्टर्स को अपना दोस्त बताया. साथ ही Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan और Amitabh Bachchan की काफी तारीफ़ की. अमिताभ के साथ वो अनरिलीज्ड फिल्म The Umesh Chronicles में काम कर चुके हैं. आर्यन से वो शाहरुख और Irrfan की फिल्म Billu के सेट पर मिले थे. 

कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था. वहां उन्होंने अपने फॉलोवर बढ़ाने का तरीका पूछा था. इस इंटरव्यू में बाबिल से पूछा गया कि वो अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सलाह देना चाहेंगे? जवाब में बाबिल ने कहा,

"मैं उन्हें क्या सलाह दू्ंगा. बल्कि मैं तो उनसे सलाह लेना चाहूंगा क्योंकि अपने मुश्किल दौर को उन्होंने जिस विनम्रता से गुज़ारा, वो प्रेरणास्पद है. दर्द और तकलीफ़ों से लड़ते हुए भी आगे कैसे बढ़ा जा सकता है, वो इस बात की जीती-जागती मिसाल हैं. जिस तरह वो सर झुकाकर काम में जुट जाते हैं, वो कमाल है. मैंने उनके साथ फिल्म की है. वो अभी रिलीज़ नहीं हुई है."

बाबिल ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के समय के किस्से सुनाए. उन्होंने कहा,

"मुझे उनके साथ जितना भी वक्त बिताने को मिला, भले ही वो चंद लम्हे ही क्यों न हो, वो मेरे लिए अनमोल हैं. वो सेट पर हेलीकॉप्टर से आते थे. उनकी बस एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोग घंटों खड़े रहते थे. कई बॉडीगार्ड खड़े होते थे. मगर इस भीड़ और शोर-शराबे के बीच से चलकर आते हुए एक सुपरस्टार नहीं, एक इंसान नज़र आता था. ये बहुत बड़ी बात है."

आगे बाबिल ने पिता इरफ़ान के को-एक्टर रहे शाहरुख खान के बारे में भी बात की. बताया कि वो उनसे एक ही बार मिले हैं. इरफान और शाहरुख ने ‘बिल्लू’ में साथ काम किया. बाबिल तभी शाहरुख से मिले थे. उन्होंने ये भी बताया कि वो शाहरुख के बेटे आर्यन के साथ बचपन में फुटबॉल खेलते थे. बाबिल ने कहा,

"मैं चाहता हूं कि शाहरुख सर से दोबारा मिलने का मौका मिले. मगर आर्यन के साथ हैंगआउट करता था मैं. हम साथ में फुटबॉल खेलते थे. वो बहुत साहसी, परिपक्व और समझदार इंसान है."

बता दें कि बाबिल की फिल्म 'लॉगआउट' 18 अप्रैल को रिलीज़ हुई. ये सायकोलॉजिकल थिलर फिल्म है जो ZEE5 पर देखी जा सकती है. इससे पहले बाबिल 'रेलवे मैन' और 'कला' में भी नज़र आ चुके हैं.

 

वीडियो: ट्रोलिंग ने परिवार को कैसे प्रभावित किया, शाहरुख खान से क्यों है नाराजगी? बाबिल खान ने इंटरव्यू में सब बता दिया