Shah Rukh Khan अपनी अगली फिल्म King पर काम कर रहे हैं. यहां वो पहली बार Suhana Khan के साथ किसी फिल्म में नज़र आएंगे. ‘किंग’ को Siddharth Anand डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. इस बीच कास्टिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है. PeepingMoon की रिपोर्ट के अनुसार Deepika Padukone को फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
शाहरुख की 'किंग' की कास्टिंग पर ऐसा अपडेट आया कि पूरी कहानी खुल गई!
King में Suhana Khan के किरदार की मां के रोल के लिए एक एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है. वो Shah Rukh Khan की पांच बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

फिल्म में दीपिका, सुहाना की मां का रोल करेंगी जो शाहरुख के किरदार की पूर्व प्रेमिका भी है. ये एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर है. दीपिका फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो ही करेंगी लेकिन ये किरदार कहानी के लिए बहुत अहम होगा. उस किरदार की वजह से ही कहानी में ज़रूरी कन्फ्लिक्ट आएगा. शाहरुख और सिद्धार्थ चाहते थे कि इस रोल के लिए दीपिका को कास्ट किया जाए. हालांकि ये फुल-फ्लेज्ड रोल नहीं है, उसके बावजूद दीपिका ने तुरंत हामी भर दी थी.
शाहरुख और दीपिका इससे पहले पांच फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दीपिका की डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' शाहरुख के साथ ही थी. उसके बाद दोनों ने 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' में भी काम किया. अगर 'बिल्लू' के गाने 'लव मेरा हिट हिट' को गिन लिया जाए तो ये छह फिल्में हो जाती हैं. बाकी 'किंग' के बाद शाहरुख और दीपिका 'पठान 2' भी करने वाले हैं.
बीते साल खबर आई थी कि 'किंग' की कहानी हॉलीवुड फिल्म Leon The Professional से प्रेरित होगी. बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बिच्छू' भी इसी का रीमेक थी. हालांकि नई रिपोर्ट के मुताबिक 'किंग' इस फिल्म का रीमेक नहीं होगी. दोनों की कहानी मिलती-जुलती होगी, मगर मेकर्स ने कुछ ज़रूरी बदलाव भी किए हैं. सुहाना के किरदार की ज़िंदगी में कुछ बुरा घटेगा. उसके बाद शाहरुख का किरदार बदला लेने में उसकी मदद करेगा. शाहरुख एक असासिन का रोल करेंगे.
मुमकिन है कि ऐसा हो कि दीपिका के किरदार की मौत हो जाए. वो किरदार ही शाहरुख और सुहाना के बीच का लिंक भी रहेगा. इसलिए सुहाना के साथ-साथ शाहरुख का किरदार भी उसकी मौत का बदला लेना चाहेगा. हो सकता है कि अंत में वो बदला लेते हुए मारा जाएगा. यहीं से फिल्म का इमोशनल एंगल निकल सकता है. ये महज़ अनुमान है, बाकी टीज़र/ट्रेलर आने पर ही पूरी कहानी खुलेगी.
जब से ‘किंग’ को लेकर खबरें आना शुरू हुई हैं, तब से फिल्म में बहुत बदलाव हुए. पहले इसे सुजॉय घोष बनाने वाले थे. वो लंबे समय तक प्रोजेक्ट पर काम करते रहे. उस समय तक शाहरुख फिल्म में सिर्फ एक्स्टेंडेड कैमियो करने वाले थे. फिर बताया गया कि इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. कहानी में बदलाव किए गए. अब शाहरुख कैमियो नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस फिल्म को लीड करेंगे. मई से मुंबई में ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. मेकर्स का प्लान है कि इसे 2026 के अंत में रिलीज़ किया जाए.
वीडियो: यश की Toxic ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर का पूरा समीकरण हिला दिया