The Lallantop

हॉलीवुड में काम न करने पर शाहरुख खान बोले, उन्हें इंडिया जैसा रोल नहीं मिलेगा

Shahrukh Khan ने बताया कि वो हॉलीवुड में काम की तलाश नहीं कर रहे. क्योंकि वो वैसे रोल्स नहीं करना चाहते, जिससे उनके भारतीय दर्शक निराश हो जाएं.

post-main-image
शाहरुख खान 'किंग' की शूटिंग इस नवंबर में शुरू कर सकते हैं.

Shah Rukh Khan को Locarno Film Festival में Pardo Alla Carriera Award से सम्मानित किया गया. यहीं पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म King की अनाउंसमेंट भी कर दी. उसी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू दिया. यहां पर शाहरुख से हॉलीवुड फिल्मों में काम न करने की वजह पूछी गई. इस पर उन्होंने कहा कि वहां उनका कोई एजेंट नहीं है. और न ही उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बारे में कभी सोचा है. साथ ही शाहरुख ने फिल्मों के लेकर अपने सपने के बारे में भी बताया.

शाहरुख खान ने वेरायटी मैग्ज़ीन से बातचीत की. यहां उनसे पूछा गया कि आपका करियर 30 साल से ज़्यादा लंबा रहा है. मगर आपने आज तक कभी किसी हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया. ऐसा क्यों? शाहरुख ने जवाब में कहा,

"पहुंच के मामले में हॉलीवुड दुनिया का सबसे अच्छा और बड़ा माध्यम है. मैं यहां एरोगेंट साउंड नहीं करना चाहता. लेकिन मुझे ऐसा रोल चाहिए, जो मेरे लेवल पर फिट बैठे. जो इंडियन दर्शकों ने मुझे दिया है. जिससे वो निराश न हों. मैं बहुत बेफिक्र और खुशमिजाज़ व्यक्ति हूं. लोग मेरी सराहना करते हैं और मैं इस बात का पूरा सम्मान करता हूं. मैं जो भी करता हूं, लोग उसे देखते हैं. लोगों ने मुझे बहुत ज़्यादा सम्मान दिया है. मेरे और मेरे परिवार के पास जो कुछ भी है, वो दर्शकों ने ही दिया है. इसमें भारत के साथ दुनिया के अलग-अलग देशों में बैठे लोग भी शामिल हैं."

बातचीत में शाहरुख ने आगे कहा,

 “मैं जब भी कोई रोल करता हूं, दर्शकों से मिले सम्मान को ध्यान में रखता हूं. चाहे वो कोई भी फिल्म हो. लेकिन हॉलीवुड से मुझे अभी तक वैसा रोल ऑफर नहीं हुआ. वहां मेरा कोई एजेंट भी नहीं है. सच बताऊं, तो मैंने वहां कभी काम तलाशा भी नहीं. मेरा सपना है कि एक भारतीय फिल्म को ऑडियंस वैसे ही देखे, जैसे किसी हॉलीवुड फिल्म को देखा जाता है. फिर चाहे मैं इस फिल्म में बतौर एक्टर, लाइट मैन, प्रोड्यूसर, राइटर और प्रेजेंटेटर काम करूं. मैं बस चाहता हूं कि एक भारतीय कहानी को दुनियभर में स्वीकार किया जाए. मुझे उम्मीद है कि मैं इसका एक छोटा सा हिस्सा बनूं.”

यहीं पर शाहरुख से आगे पूछा गया कि क्या वो अपने बच्चों को इंडस्ट्री में काम करने की सलाह देते हैं. शाहरुख ने कहा, 

"दुनिया अब आर्ट को जिस तरह से देखती है, मुझे लगता है कि बच्चों की तुलना में मुझे कम जानकारी है. एक्टिंग के मामले में मैं अच्छा हूं. इसलिए अगर वो मेरे पास आकर पूछते हैं, जैसा मेरी बेटी करती है कि एक सीन है, ‘क्या मैं आपके साथ रिहर्सल कर सकती हूं?’ तब मैं उन्हें ये नहीं बताता कि ये कैसे करना है. क्योंकि मुझे लगता है कि उसके एक्सप्रेशन बहुत ज़्यादा प्रासंगिक हो सकते हैं. अब दर्शकों को एक्सप्रेशन पसंद आते हैं. मैं इस बात को लेकर बहुत जिज्ञासू रहता हूं कि लोग मेरे से अलग कैसे करते हैं. यही कारण है कि मैं सलाह नहीं दूंगा कि कैसे करना है."

शाहरुख ने आगे बताया, 

“मेरा बेटा अपनी पहली सीरीज बना रहा है. वो कभी-कभी आता है और पूछता है, ‘क्या ये काम कर रहा है? क्या इसे थोड़ा छोटा कर सकते हैं?, ’नहीं, मुझे ये लंबा ही पसंद है', मुझे लगता है कि यह कहना ज़रूरी है. हमारे बीच डिस्कशन होता है. मगर उसे सलाह जैसा नहीं समझता. जैसा वो फील करते हैं, दोनों को वैसा रोल करने की जरूरत है. अगर मैं उनके साथ काम करूंगा, तो काम के दौरान सलाह भी दूंगा. मैं बहुत सीखता और सिखाता हूं. एक्टर्स को यही करना चाहिए.”

शाहरुख खान की ‘किंग’ की बात करें, तो इसकी स्क्रिप्ट पूरी हो गई है. मेकर्स इसकी शूटिंग नवबंर 2024 में शुरू करना चाहते हैं. ‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं. इसे शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी. सिद्धार्थ आनंद भी अपनी कंपनी मारफ्लिक्स के तहत इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे. उन्हें फिल्म का एक्शन डिपार्टमेंट संभालने की ज़िम्मेदारी दी गई है. 'किंग' में शाहरुख, सुहाना के मेंटॉर बनेंगे. ये एक डॉन का कैरेक्टर बताया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख-सुहाना के साथ अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन के होने की भी खबरे हैं. रिपोर्ट्स में मुताबिक ‘किंग’ का बज़ट 200 करोड़ रुपए है. ‘किंग’ की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है. मेकर्स का प्लान है कि 2025 के अंत तक फिल्म को रिलीज़ किया जाए.

वीडियो: सुहाना, अभिषेक बच्चन के बाद SRK की 'किंग' में ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर की एंट्री