The Lallantop

फिल्मों के बाद ऐडवर्टिज़मेंट में भी शाहरुख की धूम, 20 से ज़्यादा ब्रांड्स को एंडॉर्स कर रहे

Pathaan, Jawan और Dunki की सफलता के बाद हर ब्रांड Shahrukh Khan के साथ जुड़ना चाहता हैं.

post-main-image
हंडई क्रेटा के ऐड में शाहरुख खान.

2023 में Shah Rukh Khan ने जबरदस्त वापसी की. Pathaan, Jawan और Dunki ब्लॉकबस्टर रहीं. एक साल में शाहरुख खान ने सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बना दिया. इस बॉक्स ऑफिस वाली सफलता से ‘ब्रांड शाहरुख खान’ को फिर से टॉप पहुंचा दिया है. हर ब्रांड शाहरुख के साथ जुड़ना चाहता है. इसका नतीजा ये रहा कि जनवरी 2023 में शाहरुख खान 10 ब्रांड्स के साथ जुड़े. अभी कुछ ही दिन पहले डिटर्जेंट ब्रांड टाइड ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया. इसके अलावा वो पहले से ऐवरेस्ट मसाले, रुंगटा स्टील, सनफीस्ट डार्क फैंटसी, फैबरीकेयर, ICICI मेन्ज क्रिकेट वर्ल्ड कप, रियल-मी, मिंत्रा,  D’YAVOL X और अल्ट्राटेक सीमेंट समेत कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं.

TAM मीडिया रिसर्च के मुताबिक हालिया समय में टीवी की दुनिया में शाहरुख कई ब्रांड्स का चेहरा बने. बीते साल जनवरी से जुलाई तक शाहरुख करीब 21 ब्रांड्स को प्रमोट करते थे. जो 2022 के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा है. और 2021 की तुलना में 13 फीसदी ज़्यादा. इसे ऐसे देखा जा रहा है कि उनकी फिल्मों की सफलता का इसमें बड़ा हाथ है. यही चीज़ अगले कुछ दिनों में आपको रणबीर कपूर के साथ भी होती मिलेगी. क्योंकि उन्होंने 2023 में ‘एनिमल’ जैसी बड़ी हिट डिलीवर की.  

शाहरुख खान पिछले काफी समय से टिकट खिड़की पर स्ट्रगल कर रहे थे. उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं. उसका असर उनके मार्केट वैल्यू पर भी पड़ा. 2014 से 2022 तक शाहरुख खान का जो कमज़ोर फेज़ रहा था, अब कमोबेश वैसी ही स्थिति से सलमान खान गुज़र रहे हैं. उनकी फिल्में वैसा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं, जैसा 2011 से 2017 वाले दौर में कर रही थीं.  

मगर 2023 में शाहरुख खान ने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में दीं. उस साल उनकी सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म रही ‘डंकी’. जिसने वर्ल्डवाइड 460 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. 2023 में सिर्फ शाहरुख खान की फिल्में देखने के लिए 8.13 करोड़ लोग सिनेमाघरों में पहुंचे. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जवान के 3.93 करोड़ टिकट बिके. पठान के फुटफॉल्स 3.20 करोड़ रहे. और 'डंकी' के अब तक एक करोड़ से ऊपर टिकट बिक चुके हैं. इस रिकॉर्ड को टच कर पाना इस दौर के किसी भी सुपरस्टार के लिए आसान नहीं होगा.  

'डंकी' की रिलीज़ के बाद से पब्लिक ये जानने को उत्सुक है कि शाहरुख आगे क्या करने वाले हैं. उसका जवाब ये है कि वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. 'द किंग' नाम से बन रही ये फिल्म एक्शन थ्रिलर है. इसे 'कहानी' फेम सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. इसके अलावा वो सलमान खान के साथ ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ में काम करने वाले हैं. लेकिन इन दोनों में से किसी भी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि शाहरुख, विशाल भारद्वाज, संजय लीला भंसाली, फराह खान और करण जौहर के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.