2009 में एक फिल्म आई थी Slumdog Millionaire. इंडिया में सेट Danny Boyle की इस फिल्म ने आठ ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते. इस फिल्म ने Anil Kapoor ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ नाम के क्विज़ शो के होस्ट का रोल किया था. इंट्रेस्टिंग बात ये कि डैनी ने फिल्म में अनिल वाला रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया था. मगर शाहरुख ने इस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया. इसी के साथ उनके हाथ से ऑस्कर विनिंग फिल्म का हिस्सा बनने का मौका भी चला गया. हालांकि शाहरुख ने इस फिल्म को छोड़ने की जो वजह बताई, उससे ऐसा नहीं लगता कि उन्हें इसका कोई मलाल रहा हो.
शाहरुख खान ने क्यों रिजेक्ट की थी 8 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर'?
Slumdog Millionaire में जो रोल Anil Kapoor ने किया, वो पहले Shahrukh Khan को ऑफर हुआ था. मगर शाहरुख ने इस वजह से उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की कहानी मुंबई के स्लम में रहने वाले जमाल नाम के एक लड़के की थी. जो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देकर 2 करोड़ रुपए जीत लेता है. मगर बाद में उस पर चीटिंग का आरोप लगता है. और उसे पुलिस पकड़ ले जाती है. पुलिस को जमाल अपनी पूरी कहानी बताता है. साथ में ये भी बताता है कि उसने सभी सवालों के सही जवाब कैसे दिए.
डैनी बॉयल ने इस फिल्म में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट वाला रोल शाहरुख खान को ऑफर किया था. क्योंकि 2007 में KBC का तीसरा सीज़न अमिताभ बच्चन की बजाय शाहरुख खान ने ही होस्ट किया था. ख़ैर, जब डैनी ने शाहरुख को फिल्म की कहानी सुनाई, तो वो उत्साहित थे. मगर उन्होंने पूरी कहानी सुनने के बाद ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में काम करने से मना कर दिया. उनके इस रिजेक्शन की बड़ी चर्चा हुई.
2010 में शाहरुख खान अपनी फिल्म 'माय नेम इज़ ख़ान' के प्रमोशन के दौरान जोनाथन रॉस के चैट शो में पहुंचे. वहां उनसे पूछा गया कि शाहरुख ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में काम करने से इन्कार क्यों कर दिया. इस पर शाहरुख ने कहा था-
"मैं काफी एक्साइटेड था कि ऐसी फिल्म बन रही है. मुझे लगा था कि ये एक मजेदार टॉपिक होगा. मैंने फिल्म नहीं की क्योंकि उस शो का होस्ट चीटिंग करता दिखाया गया था. वो थोड़ा मतलबी भी था. चूंकि मैं असलियत में भी उस शो को होस्ट कर चुका हूं. इसलिए मुझे लगा कि लोगों को ये न लगे कि मैं हक़ीकत में भी शो में ऐसा ही करता हूं. मगर 'स्लमडॉग मिलिनेयर' बेहतरीन फिल्म थी."
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ उस साल की सबसे चर्चित फिल्म रही. इसने दुनियाभर से जबरदस्त कमाई तो की ही, अवॉर्ड्स की झड़ी अलग लगा दी. उस साल ऑस्कर्स में इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर समेत 8 अवॉर्ड्स जीते. हालांकि फिल्म को लेकर थोड़ा विवाद भी हुआ. कहा गया कि ये फिल्म भारत में गरीबी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश करती है.
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ मोटा-मोटी विकास स्वरूप के नॉवेल Q & A पर आधारित बताई जाती है. इस फिल्म में देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, अनिल कपूर, इरफान खान, सौरभ शुक्ला, महेश मांजरेकर और राज ज़ुत्शी जैसे एक्टर्स ने काम किया था. फिल्म का म्यूज़िक ए.आर. रहमान ने कंपोज़ किया था. उनके बनाए गाने ‘जय हो’ को भी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था.