The Lallantop

शाहरुख ने 'दिलवाले' रिजेक्ट की, फिर गले लगाकर कहा - "मैं गलत था"

Subhash Ghai ने Dilwale देखकर राइटर Karan Razdan से क्यों पूछा कि तुम्हारी Ajay Devgn से क्या दुश्मनी है.

post-main-image
आगे चलकर शाहरुख ने भी 'दिलवाले' नाम की फिल्म में काम किया था.

साल 1994 में Ajay Devgn, Raveena Tandon और Suniel Shetty की फिल्म Dilwale रिलीज़ हुई थी. ये वही फिल्म थी जहां एक अरुण, एक सपना से प्यार करता था, और बीच में आए कई मामा ठाकुर से लड़ा. ‘जीता था जिसके लिए’, ‘कितना हसीन चेहरा’ और ‘मौका मिलेगा तो हम दिखा देंगे’ जैसे पॉपुलर गानों से सजी फिल्म. इस फिल्म ने अजय देवगन को स्टार बना दिया. लेकिन वो कभी भी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. हाल ही में फिल्म के राइटर Karan Razdan ने बताया कि उन्होंने वो रोल Shah Rukh Khan को ध्यान में रखकर लिखा था. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में वो बताते हैं,

'दिलवाले' में अजय देवगन ने जो रोल किया, वो मैंने शाहरुख खान के लिए लिखा था. उसके घर जाकर सुनाया. उसको स्क्रिप्ट पसंद आई. उसने मुझे सिर्फ एक बात कही कि करण, एंड में लड़की दूसरे हीरो को मिलनी चाहिए. तो मैंने कहा शाहरुख, यार क्या बात कर रहा है. मुझे इतने जूते पड़ेंगे. एक इंसान इश्क में पागल हो गया है और तू कह रहा है कि उसे कुर्बानी देनी चाहिए. क्योंकि प्यार तो सुनील शेट्टी वाला किरदार भी करता है. मैंने कहा कि नहीं यार शाहरुख, ये मैं नहीं बदल पाऊंगा. उसने कहा कि अगर मैं त्याग नहीं कर सकता तो मैं ये फिल्म नहीं कर पाऊंगा. मैंने कहा कि ठीक है.

हमने सुनील शेट्टी वाला रोल अजय देवगन को दिया हुआ था. मैं अजय के सेट पर गया. हम उसे राजू बुलाते थे. मैंने कहा कि यार राजू, तू हीरो वाला रोल कर ले. शेखर भी कह रहा था कि कहां उसे पुलिसवाला बना रहे हो. अजय ने कहा कि ठीक है. मैं वो रोल कर लूंगा.

करण आगे बताते हैं कि उन्होंने अजय देवगन को मेन रोल दे दिया. लेकिन अब दिक्कत ये थी कि दूसरे हीरो के रोल में किसे लिया जाए. उसके लिए उन्हें कोई एक्टर नहीं मिल रहा था. उसी दौरान उन्होंने 'मैं बलवान' फिल्म की रील्स देखीं. उसके बाद उन्होंने सुनील शेट्टी को साइन कर लिया. करण बताते हैं कि जब फिल्म की 80% शूटिंग पूरी हो चुकी थी, तब सुभाष घई ने फिल्म देखी. आगे कहा,

सुभाष जी, मुझे और हैरी बावेजा (डायरेक्टर) को अपने ऑफिस ले गए. खाना मंगवाया. हैरी की तारीफ की. मुझे बोलते हैं कि रोना है तो अभी रो ले. मैंने पूछा कि क्या बात कर रहे हो. तब वो बोले कि रिलीज़ वाले दिन तो रोना ही है तुझे. कहते हैं कि तुझे कोई दुश्मनी है अजय देवगन से. एक इंसान जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है, उसके लिए अजय देवगन प्रेजेंटेबल नहीं है.

करण याद करते हैं कि 'दिलवाले' आने से पहले रवीना टंडन की 12 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी. लोग उनसे कहते थे कि तेरहवीं फिल्म आपकी होगी. फिल्म रिलीज़ हुई और सुपरहिट साबित हुई. करण कहते हैं कि मनाली में ‘त्रिमूर्ति’ की शूटिंग चल रही थी. वो वहां शाहरुख से मिलने गए. शाहरुख ने उसी दोपहर ‘दिलवाले’ की डीवीडी मंगवाई और फिल्म देखी. उन्होंने फिल्म देखकर करण को गले लगाया और कहा कि मैं गलत था.

शाहरुख भले ही उस ‘दिलवाले’ में काम नहीं कर पाए. लेकिन साल 2015 में उनकी इसी नाम से फिल्म आई थी. कास्ट में काजोल, वरुण धवन और कृति सैनन थे. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.           
 

वीडियो: अक्षय के कमबैक की तगड़ी तैयारी में जुटे अजय देवगन, फिल्म में इस बड़े एक्टर की एंट्री