Yash Raj Films ने 19 से 22 जनवरी को Nostalgia Film Festival शुरू किया. इसमें Shahrukh Khan की Dilwale Dulhaniya Le Jayenge, Chak De India और Dil To Pagal Hai जैसी फिल्मों को दोबारा रिलीज़ किया गया. ये फिल्में सिर्फ PVR और INOX थिएटर चेन में रिलीज़ की गईं. टिकटों की कीमत रखी गई मात्र 112 रुपए. यहां DDLJ ने कमाल कर दिया. 29 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में उतरी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हाउसफुल रही. जिसे फिल्म की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.
29 साल बाद दोबारा रिलीज़ हुई DDLJ, थिएटर्स हाउसफुल हो गए
Dilwale Dulhaniya Le Jayenge को नॉस्टैल्जिया फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ किया गया. पिक्चर ने फोड़ दिया.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 28 जनवरी को DDLJ का एक शो PVR गुड़गांव में था. हैरत की बात ये है कि फिल्म का ये शो हाउसफुल रहा. लोगों को टिकटें नहीं मिलीं. वो भी तब, जब फिल्म तमाम ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब DDLJ को री-रिलीज़ किया गया है. 2023 में वैलेंटाइन्स वीक में ये फिल्म लिमिटेड तरीके से रिलीज़ की गई थी. 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिनों में देशभर से 12 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.
वैसे तो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का अपना ही क्रेज़ है. मगर पिछले साल आईं शाहरुख खान की तीन फिल्मों की सफलता ने भी DDLJ की री-रिलीज़ को माइलेज दिया है. पब्लिक शाहरुख खान की कोई भी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइन लगा रही है. उसी का नतीजा रहा कि DDLJ के शोज़ हाउसफुल चल रहे हैं.
ख़ैर, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ वेटरन फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा के करियर की पहली फिल्म थी. जो कि शाहरुख खान के करियर की सफलतम फिल्मों में गिनी जाती है. इसी फिल्म से शाहरुख खान और काजोल की आइकॉनिक जोड़ी बनी. जिसके बाद इन दोनों एक्टर्स ने 12 फिल्मों में साथ काम किया. काजोल और शाहरुख के अलावा DDLJ में अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश शाह, हिमानी शिवपुरी, परमीत सेठी, मंदिरा बेदी और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. DDLJ के 28 साल बाद उन्हीं आदित्य चोपड़ा ने ’पठान' से शाहरुख खान का धुआंधार कमबैक करवाया.
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ओरिजिनल रिलीज़ के बाद से लगातार मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चल रही है. एक भी दिन ऐसा नहीं बीता, जब फिल्म का कोई शो खाली रहा हो. मार्च 2020 में कोविड 19 की वजह से मुंबई के थिएटर्स बंद हो गए थे. जैसे ही थिएटर्स खुले है, मराठा मंदिर में फिर से DDLJ चलनी शुरू हो गई.
अगल शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उन्होंने ‘डंकी’ के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है. कुछ फिल्ममेकर्स के साथ उनके नाम जोड़े जा रहे हैं. मगर पुख्ता कुछ भी नहीं है. शाहरुख अपनी बिटिया सुहाना के साथ ‘द किंग’ नाम की फिल्म में काम करने वाले थे. मगर फिल्म का शूट शुरू होने से पहले ही उसे रोक दिया गया. ऐसा क्यों किया गया, इसके पीछे की वजह साफ नहीं है. शाहरुख के कन्फर्म्ड प्रोजेक्ट में फिलहाल सिर्फ ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ का ही नाम है. अब देखना है कि वो फिल्म कब तक बनती है.