The Lallantop

"शाहरुख की मां ने पूछा, मेरे बेटे का क्या होगा?"

Aziz Mirza ने Shah Rukh Khan के साथ काम करने वाले डायरेक्टर्स को कायदे की सलाह दी है.

post-main-image
अज़ीज़ ने शाहरुख की चार फिल्में डायरेक्ट की हैं.

Aziz Mirza ने Shah Rukh Khan को उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्में दीं. इनमें ‘राजू बैन गया जेंटलमैन’, ‘येस बॉस’, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ और ‘चलते चलते’ जैसे नाम शामिल हैं. अज़ीज़ ने शाहरुख को ‘सर्कस’ नाम के शो में भी डायरेक्ट किया था. ये वही शो है जिसने शाहरुख का नाम देशभर में फैला दिया. आगे शाहरुख, अज़ीज़ मिर्ज़ा और जूही चावला ने मिलकर Dreamz Unlimited नाम का प्रोडक्शन हाउस भी खोला. मगर वो चला नहीं और उसे बंद करना पड़ा. अज़ीज़ ने शाहरुख का वो दौर भी देखा है जब वो स्टार नहीं थे. उन्होंने हाल ही में रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में शाहरुख पर खुलकर बात की है.

शाहरुख जब दिल्ली से मुंबई आए थे, तब शुरुआत में कुछ समय अज़ीज़ के घर में रहते थे. इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया. इस पर अज़ीज़ का कहना था,

कोई भी किसी को नहीं बनाता. अगर मैं नहीं होता तब भी शाहरुख को 'शाहरुख खान' बनना ही था. मुझे याद है कि मैं दिल्ली गया था. उनकी वालिदा बीमार थीं. मैं उनसे मिलने गया. उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरे बेटे का क्या होगा. क्या वो कुछ अच्छा काम कर पाएगा? मैंने कहा कि एक चीज़ का आप यकीन रखिएगा. मुझे नहीं पता कि वो स्टार, सुपरस्टार बनेगा या नहीं. लेकिन वो हमेशा अच्छा करता रहेगा क्योंकि वो एक अच्छा एक्टर है.

उन्होंने आगे कहा,

शाहरुख बहुत कमाल का एक्टर है. मैंने उसका हालिया काम नहीं देखा है. लेकिन वो एक बेहतरीन एक्टर है. किसी को उसके साथ रहना पड़ता है. बस उसकी मदद करने के लिए. उसके बाद वो अपनी परफॉरमेंस से आपको वो सब दे सकता है जो आपको चाहिए था. वो बहुत सक्षम हैं. बस आप पर निर्भर करता है कि आप उनसे कितना निकलवा पाते हैं. वो काम आपको करना होगा. वरना शाहरुख अपने रास्ते पर ही चलते रहेंगे. शाहरुख इतने काबिल हैं कि आपको जो चाहिए, वो आपको दे सकते हैं. बस आपको पता होना चाहिए कि आप उनके काम से क्या चाहते हैं. वरना वो शाहरुख ही रहेंगे. वो खुद ऐसा कहते हैं.

शाहरुख ने ‘उम्मीद’ नाम की एक टेलीफिल्म में काम किया था. एक घंटे की इस फिल्म में उन्होंने एक बैंक मैनेजर का रोल किया था जिसे एक छोटे से गांव में भेजा जाता है. अज़ीज़ ने इस इंटरव्यू में कहा कि वो शाहरुख के सबसे बेहतरीन कामों में से एक है. बाकी अगर शाहरुख की बात करें तो वो फिलहाल ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. मेकर्स का प्लान है कि मई 2025 से इसकी शूटिंग शुरू हो जाए. शाहरुख के अलावा फिल्म में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे.    


      

वीडियो: शाहरुख खान की 'किंग' में दीपिका की जगह पंजाब की ये सुपरस्टार होंगी