साल 2023 में Shah Rukh Khan के नाम दो रिकॉर्ड होने वाले हैं. पहला तो उन्होंने अपने करियर की सबसे कमाऊ फिल्म इस साल डिलीवर की. बीती 25 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘पठान’ ने इंडिया में करीब 543 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरा ये कि शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म भी इसी साल आ रही है. बताया जा रहा है कि उनके 30 साल के करियर में ‘जवान’ जितना बजट किसी फिल्म का नहीं रहा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट ने बताया कि फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 300 करोड़ रुपए लगा दिए.
शाहरुख के 30 साल के करियर में 'जवान' उनकी सबसे महंगी फिल्म, सबसे ज़्यादा बजट खर्च हुआ
शाहरुख चाहते थे कि ‘जवान’ का स्केल ‘पठान’ से भी बड़ा हो.

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
‘जवान’ शाहरुख खान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है, जिसे 300 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया ग या है. एक प्रोड्यूसर होने के नाते शाहरुख खुलकर खर्च करते हैं ताकि ऑडियंस के मज़े में कोई कमी ना आए. एटली भी ऐसे डायरेक्टर हैं, जो बड़े परदे की ताकत को समझते हैं. इन दोनों ने साथ मिलकर बहुत बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म तैयार की है.
रिपोर्ट में बताया गया कि शाहरुख को हमेशा से ‘पठान’ की बम्पर सक्सेस का आइडिया था. सोर्स के मुताबिक शाहरुख चाहते थे कि ‘जवान’ का स्केल ‘पठान’ से भी बड़ा हो. ‘पठान’ के कई सारे एक्शन सीन ग्रीन स्क्रीन की मदद से शूट किए गए. मगर ‘जवान’ में मेकर्स ने ऐसा करना सही नहीं समझा. वो चाहते थे कि वास्तविकता वाली फील बची रहे. इस वजह से ग्रीन स्क्रीन पर शूट करने की जगह बड़े सेट लगाए गए. बीच में खबरें आई थीं कि ‘जवान’ के कुछ हिस्सों और गानों को रीशूट भी किया गया है. उसके चलते भी बजट बढ़ता चला गया.
बता दें कि ‘जवान’ 07 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. अब तक फिल्म का प्रीव्यू आया है. साथ ही ‘ज़िंदा बंदा’ और ‘चलेया’ नाम के दो गाने रिलीज़ किए गए. बताया जा रहा है कि अगस्त के अंत तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. ‘पठान’ की तरह शाहरुख ‘जवान’ का भी ग्राउंड पर उतरकर प्रमोशन नहीं करने वाले. ट्विटर से भले ही X हो गया हो, लेकिन शाहरुख अभी भी #AskSRK का ही सहारा ले रहे हैं जो फिल्म को बेनिफिट भी कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाहरुख का डबल रोल होगा. वो यहां पिता और बेटे के रोल में दिखेंगे. पिता के साथ कुछ गलत हुआ और अब वो अपना बदला लेने लौटता है. वहीं पुलिस में शामिल उसका बेटा उसे रोकने की कोशिश करेगा. फिल्म में शाहरुख, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: जवान के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान का नहीं होगा इंटरव्यू, इवेंट्स होंगे मगर सवाल-जवाब नहीं होंगे