The Lallantop

'जवान' ने दुनियाभर में 800 करोड़ कमाए लेकिन एक मामले में 'गदर 2' से पिछड़ गई

'जवान' की रिलीज़ के बाद भले ही 'गदर 2' की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है लेकिन ये अभी भी सिनेमाघर में टिकी हुई है. साल 2023 में शाहरुख और सनी देओल की फिल्मों ने ही सबसे ज़्यादा पैसा पीटा है.

post-main-image
साल 2023 में अब तक शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर राज किया है.

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई नए रिकॉर्ड बना लिए हैं. इस फिल्म ने शाहरुख के मास हीरो बनने वाली हसरत को भी पूरा किया है. ये सबसे झटपट 300 करोड़ रुपए कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई. कारवां सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका. ‘जवान’ ने 400 करोड़ का आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया और ऐसा करके सबसे जल्दी 400 करोड़ वाली हिंदी फिल्म भी बनी. फिल्म ने KGF Chapter 2 और Pathaan जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े लेकिन एक मामले में ये ‘गदर 2’ से पीछे रह गई. ‘जवान’ दूसरे रविवार की कमाई के मामले में ‘गदर 2’ से आगे नहीं निकल पाई. 

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुमान के मुताबिक ‘जवान’ ने 17 सितंबर यानी अपने दूसरे रविवार को करीब 36 करोड़ रुपए कमाए. जबकि ‘गदर 2’ ने अपने दूसरे रविवार को 38.9 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ‘जवान’ की रिलीज़ से पहले ‘गदर 2’ ने ही बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा रखा था. शाहरुख की फिल्म आने के बाद उसकी कमाई पर असर ज़रूर पड़ा लेकिन ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श की मानें तो ये अभी भी मज़बूती से टिकी हुई है. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने छह वीकेंड पूरे कर लिए हैं. हर हफ्ते की कमाई आप नीचे देख सकते हैं:

पहला हफ्ता284.63 करोड़ रुपए 
दूसरा हफ्ता134.47 करोड़ रुपए 
तीसरा हफ्ता63.35 करोड़ रुपए 
चौथा हफ्ता27.55 करोड़ रुपए 
पांचवा हफ्ता7.28 करोड़ रुपए 
छठा हफ्ता2.72 करोड़ रुपए 
कुल 520 करोड़ रुपए 

‘गदर 2’ ने इंडिया में अब तक 520 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. दूसरी ओर ‘जवान’ की बात करें तो 17 सितंबर तक ये करीब 477 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ये सिर्फ इंडिया में की गई कमाई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मामला 800 करोड़ पार कर चुका है. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने बताया कि विदेशों में इतनी जल्दी 800 करोड़ छापने वाली ये पहली हिंदी फिल्म है. इससे पहले ‘पठान’ के नाम ये रिकॉर्ड था. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘जवान’ ने हर दिन कितने कमाए, उसका ब्रेकडाउन आप नीचे देख सकते हैं. बता दें कि ये ग्रॉस कलेक्शन है, यानी वो कमाई जिस पर टैक्स नहीं लगा होता. उसके कटने के बाद जो आंकड़ा सामने आता है उसे नेट कलेक्शन कहते हैं. ‘जवान’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन इतना रहा:

पहला दिन125.05 करोड़ रुपए
दूसरा दिन109.24 करोड़ रुपए 
तीसरा दिन140.17 करोड़ रुपए
चौथा दिन156.80 करोड़ रुपए
पांचवा दिन52.39 करोड़ रुपए
छठा दिन38.21 करोड़ रुपए
सातवां दिन34.06 करोड़ रुपए
आठवा दिन28.79 करोड़ रुपए
नौवां दिन26.35 करोड़ रुपए
दसवां दिन51.64 करोड़ रुपए
ग्यारहवां दिन59.15 करोड़ रुपए
कुल821.85 करोड़ रुपए

 

‘जवान’ के 17 सितंबर वाले शोज़ के लिए करीब 13 लाख टिकट बिके. फिल्म अपने दूसरे सोमवार को भी सही कमाई करती दिखती है. Sacnilk ने आंकड़ों के मुताबिक ये 18 सितंबर को करीब 14 करोड़ रुपए जोड़ेगी. बाकी पूरा आंकड़ा दिन खत्म होने के बाद ही सामने आएगा. 

वीडियो: शाहरुख खान, थलपति विजय जवान में नहीं आ सके साथ, अब उनको लेकर एटली बनाएंगे एक अलग फिल्म