The Lallantop

'स्कैम 1992' में ज़रूरी किरदार निभा चुके इस एक्टर को सोशल मीडिया पर काम मांगना पड़ रहा है

'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता के भाई का रोल करने वाले हेमंत खेर को काम नहीं मिल पा रहा.

post-main-image
'स्कैम 1992' के एक सीन में हेमंत खेर.

Hemant Kher नाम के एक्टर हैं. इन्होंने Scam 1992: The Harshad Mehta Story में काम किया था. हेमंत ने हर्षद मेहता के भाई अश्विन का रोल किया था. हंसल मेहता डायरेक्टेड इस सीरीज़ में हेमंत के काम की खूब तारीफ हुई. बावजूद इसके उन्हें काम नहीं मिल रहा. हेमंत ने सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर्स से उन्हें काम देने की अपील की है.

13 अप्रैल को हेमंत खेर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा-

''राइटर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स और क्रिएटर्स से एक विनम्र रिक्वेस्ट है. प्लीज़ आप मुझे अपनी कहानियों, फिल्मों, सीरीज़ और शॉर्ट फिल्म्स के लिए बतौर एक्टर कंसिडर करें. मैं एक्टर के तौर पर खुद को एक्सप्लोर करने के लिए जोश और उत्साह से भरा हुआ हूं.'' 

और ऐसा लगता है कि उनके इस पोस्ट से उन्हें जल्द मदद मिल जाएगी. क्योंकि उस पर आमिल कियान खान नाम के राइटर ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि हेमंत की बात उन्होंने नोट कर ली है. इस जवाबी ट्वीट में उन्होंने अपने साथी राइटर्स संदीप केवलानी और अंकुश सिंह को टैग किया. आमिल काफी रेगुलर तौर पर अजय देवगन के साथ काम करते हैं. वो 'भोला' और 'रनवे 34' के साथ बतौर राइटर जुड़े हुए थे. 'भोला' के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स आमिल ने संदीप केवलानी और अंकुश सिंह के साथ मिलकर लिखे हैं. इसके अलावा ये लोग ‘दृश्यम 2’ पर भी काम कर चुके हैं.    

hemant kher, scam 1992,
‘स्कैम 1992’ के एक सीन में प्रतीक गांधी के साथ हेमंत खेर.

हेमंत ने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' में स्कूल प्रिंसिपल का रोल किया था. फिर वो 'स्कैम 1992' में नज़र आए. 2020 में आई अमेज़न प्राइम सीरीज़ 'अनपॉज़्ड' में इन्होंने एक वॉचमैन का रोल किया था. 2022 में उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म आई थी 'लव हॉस्टल'. वो आखिरी बार 'आज़ाद' नाम की गुजराती वेब सीरीज़ में दिखाई दिए थे. उसके बाद से उनके पास काम की किल्लत चल रही है. इसलिए उन्हें काम मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा.

हालांकि हेमंत खेर वो पहले एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने ऐसा किया. इससे पहले नीना गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्ममेकर्स से उन्हें काम देने की गुज़ारिश की थी. उसके बाद से नीना का काम कभी रुका नहीं. 

वीडियो: नीना गुप्ता ने जब पैसों की तंगी की वजह से गुलज़ार से काम मांगा