The Lallantop

सपना चौधरी ने बता दिया, 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड होता है या नहीं

'बिग बॉस' के दौरान अर्शी को धमकाने से लेकर आकाश को चप्पल दिखाने तक उनके कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

post-main-image
बिग बॉस में सपना (क्रेडिट- सोशल मीडिया)

2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाली हस्तियों में एक नाम सपना चौधरी का भी था. 2017 में सपना बिग बॉस के घर गईं और इस दौरान वो काफी लोकप्रिय भी हुईं. अर्शी को धमकाने से लेकर आकाश को चप्पल दिखाने तक उनके कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. बीते दिनों सपना लल्लनटॉप के न्यूज़रूम में आई थीं. गेस्ट इन द न्यूज़रूम के एक एपिसोड के लिए. इस दौरान उनसे बिग बॉस से जुड़े सवाल भी किए गए. जिनका उन्होंने सपना चौधरी स्टाइल में उत्तर भी दिया. 

उनसे जब पूछा गया कि बिग बॉस में जाने का मन कैसे बना, तो इसका जवाब देते हुए सपना ने बताया,

'मुझे पहले बिग बॉस 10 का ऑफर आया था. मेरी मां ने नहीं जाने दिया. उसका बस चलता तो वो 11 भी नहीं करने देती. उनको लगता था कि लड़की है इसे अकेले नहीं जाने दूंगी. जब बिग बॉस 11 आया तो मैं अड़ गई. मैंने कहा, मैं तो जाऊंगी. उन्होंने मेरी दो फ्लाइट तक कैंसिल करवा दी थीं. फिर बिग बॉस की टीम मुझे लेने आई, तो मैं चली गई'.

आगे उनसे पूछा गया आखिर बिग बॉस उन्हें मिला कैसे? क्या उन्होंने इसके लिए कोई ऑडिशन दिया? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ऑडिशन के दिन का दिलचस्प किस्सा हमें बताया,

'मुझे उनकी टीम का कॉल आया था. मैंने दिल्ली में बिग बॉस का ऑडिशन दिया. जब मैं ऑडिशन के लिए पहुंची तो मुझे गेट से लेकर अन्दर ऑडिशन रूम तक जाने में दो घंटे लग गए. उस दिन गेट पर खड़े वॉचमेन से लेकर सलेक्शन टीम तक सब लोगों ने मेरे साथ फोटो खिचवाई है'.

उनसे ये भी सवाल पूछा गया कि लोगों को अपने साथ सेल्फी खिचवाने के लिए इतना उत्साहित देख कर आपको कैसा लग रहा था? इसके जवाब सपना ने बड़े ही मज़ाकिया लहज़े में दिया,

‘मैं उस टाइम पूरी मरोड़ में आ गई थी. मैंने सोचा, हुंह, तुम क्या मुझे शो में लोगे.’

तो ये तो हुई ऑडिशन की बात. अब बात बिग बॉस के अन्दर की. उनसे आगे पूछा गया कि बिग बॉस के अन्दर अर्शी को धमकाया क्यों, तो फटाक से इसका जवाब देते हुए सपना ने कहा,

‘वो तो है ही धमकाने लायक.’

सपना ने बिग बॉस के बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि बाहर आकर जब मैंने क्लिप्स देखी तो मुझे लगा जैसे मैं अपना कितने सालों का गुस्सा अन्दर जाकर निकाल आई हूं. 
लगे हाथ हमने उनसे ये भी पूछ ही लिया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? सपना ने बताया,

‘बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं है बल्कि क्रिएटिव है. उसको समझ वही सकता है जो उस गेम को खेल रहा होता है. वो आपको बहुत सोच समझ के अन्दर भेजते हैं. उनको आपके बारे में सब कुछ पता होता है और फिर वो खेल जाते हैं.’

साल 2017 में सपना चौधरी बिग बॉस की कंटेस्टेंट बन कर घर के अंदर गई थीं. घर के अंदर उनका एक अलग ही रूप सामने आया था और उनकी छवि एक गुस्सैल और झगडालू महिला के रूप में बन गई थी.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: सपना चौधरी हरियाणवी गानों, 'बिग बॉस' और PM मोदी पर क्या बोल गईं?