सिनेमा शो में आज बात करेंगे राजकुमार हीरानी और विक्रांत मैसी के आने वाले प्रोजेक्ट की. 'हीरामंडी' के टीज़र पर भी बात करेंगे और साथ ही बताएंगे शाहरुख़ खान अगली फिल्म किन डायरेक्टर्स के साथ करने वाले हैं. किम कैरडाशियां हॉलीवुड की लेजेंड्री फिल्म एक्टर एलिज़ाबेथ टेलर पर बन रही डॉक्यूमेंट्री में नज़र आएंगी. आगे की जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.