Ranbir Kapoor की Animal को रिलीज़ हुए सालों हो गए. मगर इस फिल्म को लेकर चर्चा चलती ही रहती है. बीते दिनों फेमस एजुकेटर और Vikas Divyakirti ने कहा था कि 'एनिमल' जैसी फिल्म समाज को 10 साल पीछे ले जाती है. अब डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने उनको जवाब दिया है. वांगा ने कहा कि IAS बनना फिल्म बनाने से ज़्यादा आसान है.
विकास दिव्यकीर्ति ने 'एनिमल' की आलोचना की थी, वांगा ने अब उल्टा जवाब दिया
Vikas Divyakirti ने कहा था, Animal जैसी फिल्म नहीं बननी चाहिए. Sandeep Reddy Vanga बोले, IAS ऑफिसर बनना, फिल्म बनाने से ज़्यादा आसान.

दरअसल, पिछले दिनों एक इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति से 'एनिमल' के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा था,
'' 'एनिमल' जैसी फिल्में हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं. ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए. आप पैसे कमा लोगे. आप स्क्रीन पर ऐसे दिखा रहे हो कि आपका हीरो जानवरों की तरह बर्ताव कर रहा हैं. आपके अंदर थोड़ी तो सोशल वैल्यू होनी चाहिए या आप सिर्फ पैसों के लिए काम कर रहे हैं.''
विकास के इसी बयान पर संदीप रेड्डी ने जवाब देते हुए कहा,
''एक आईएएस ऑफिसर हैं. एक बहुत सीरियस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'एनिमल' जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए. जिस तरह वो कह रहे थे, मुझे सुनकर ऐसा लगा कि मैंने कोई अपराध किया हो. एक तरफ 12th Fail जैसी फिल्में बन रही हैं और दूसरी तरफ 'एनिमल' जैसी फिल्में, जो समाज को पीछे लेकर जा रही हैं.''
संदीप ने आगे कहा,
''मैं बहुत ईमानदारी से ये कहना चाहता हूं कि कोई बेवजह मुझपर अटैक करेगा तो मुझे गुस्सा आएगा ही आएगा. मुझे ऐसा लगता है कि वो आईएएस ऑफिसर हैं, वो इस पद तक पहुंचने के लिए एक बार पढ़ते हैं. आप दिल्ली जाइए, किसी संस्थान में खुद को इनरोल कीजिए और अपनी लाइफ के 2-3 साल दीजिए और आप आईएएस बन जाएंगे. आप 1500 बुक्स पढ़कर आईएएस निकाल लेंगे. मैं आपको लिखकर देता हूं. मगर फिल्ममेकर या राइटर बनने के लिए कोई कोर्स नहीं होता, कोई टीचर नहीं होता जो आपको सिखा सके.''
ख़ैर, संदीप अपनी बनाई फिल्म को हर तरह से डिफेंड कर रहे हैं. पिछले दिनों कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी इस फिल्म से रणबीर कपूर को तो कोई समस्या नहीं हुई. उन्होंने किसी भी सीन पर कोई सवाल नहीं उठाया. वांगा ने कहा था,
"एनिमल उनके और रणबीर के बीच की अंडरस्टैंडिंग की वजह से बन पाई है. रणबीर ने उनके डायरेक्शन पर न तो कोई सवाल उठाये ना ही कोई सीन बदलने के लिए कहा. मुझे जो पसंद आया वो उन्हें भी पसंद आया. मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ."
ख़ैर, रणबीर खुद 'एनिमल' को मिली आलोचना पर बात कर चुके हैं. International Film Festival of India (IFFI) में पहुंचे रणबीर ने कहा था कि वो सारे दर्शकों की राय से सहमत हैं. बतौर एक्टर ये उनकी ज़िम्मेदारी है कि वो ऐसी फिल्में लेकर आएं जो समाज पर सकारात्मक असर डाले. लेकिन एक्टर के तौर पर ये भी ज़रूरी है कि वो अलग-अलग तरह के रोल करें.
ख़ैर, 'एनिमल' साल 2023 के अंत में रिलीज़ हुई थी. जिसने पोलराइज़िंग रिव्यूज़ पाने के बाद भी भयंकर कमाई की. रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. अब रणबीर, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में काम कर रहे हैं. जिसमें आलिया भट्ट और विकी कौशल भी होंगे. इसके अलावा वो नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी दिखने वाले हैं. उधर संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास के साथ जल्द ही 'स्पिरिट' बनाने वाले हैं.
वीडियो: 'कन्नप्पा' का टीजर आया, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल साथ नजर आए