Animal बनाने के बाद Sandeep Reddy Vanga हिंदी पट्टी में भयंकर पॉपुलर हो गए. Ranbir Kapoor की इस पिक्चर ने तगड़ी कमाई की. रणबीर और संदीप दोनों के ही करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म बन गई. मगर 'एनिमल' को बहुत पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले. कुछ लोगों को ये बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. कुछ को इतनी पसंद आई कि उन्होंने रणबीर का लुक रख लिया. डायलॉग्स को कॉपी करना शुरू कर दिया. अब सोशल मीडिया पर एक ऐड वायरल हो रहा है. जिसमें Mahendra Singh Dhoni 'एनिमल' वाले लुक और अंदाज़ में दिख रहे हैं. खास बात ये है कि ऐड में संदीप रेड्डी वांगा भी हैं. जो धोनी को डायरेक्ट कर रहे हैं.
संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में धोनी को देख रणबीर कपूर का भी माथा खराब हो जाएगा
Sandeep Reddy Vanga और Mahendra Singh Dhoni के इस ऐड में Ranbir Kapoor की Animal के तीन सीन्स डिट्टो कॉपी हैं.

E-Motorad नाम की एक इलेक्ट्रोनिक बाइक कंपनी है. उन्होंने इसी के प्रमोशन के लिए ये ऐड बनाया है. इस विज्ञापन में एनिमल के दो सीन्स को कॉपी किया गया है. पहला सीन वो जहां रणबीर का किरदार अपने गैंग के साथ कार से उतरता है. दूसरा, रणबीर का एंट्री सीन, जब ‘आज मैं ऊपर’ गाना बजता है. इन दोनों ही सीन्स में धोनी के लुक बिल्कुल रणबीर जैसा रखा गया है.
दोनों ही सीन्स में धोनी को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. इन सीन्स में धोनी के हाथ में बंदूकें नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक बाइक दिखती है. दूसरे सीन में वो मोटरसाइकल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक बाइक पर आते दिखते हैं. ऐड में धोनी, रणबीर का फेमस डायलॉग,
''सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं...''
भी स्वैग से बोलते हैं. जिस तरह 'एनिमल' का क्लाइमैक्स ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया था. वैसे ही इस ऐड का क्लाइमैक्स यानी आखिरी हिस्सा भी ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है. आप भी ऐड देखिए-
अब लोग इस विज्ञापन पर तीन अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों को ये पसंद आ रहा है. कुछ कह रहे हैं कि धोनी को सिर्फ क्रिकेट पर ही ध्यान देना चाहिए. उन्हें एक्टिंग करने की ज़रूरत नहीं. वहीं कुछ लोग मेकर्स की क्रिएटिवी को सलाम कर रहे हैं. उनका कहना है कि वांगा और धोनी का कॉम्बिनेशन देखकर मज़ा आ गया.
एक यूज़र ने लिखा,
''कितना गज़ब का कॉम्बिनेशन है. ये ऐड तो सुपर वायरल होने वाला है.''
कुछ कह रहे हैं कि ये तो अब परंपरा हो गई है, IPL से पहले धोनी अच्छे विज्ञापन देते ही हैं. ख़ैर, संदीप रेड्डी वांगा को उनकी स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता है. उनकी पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' पर भी ऐसा ही विवाद हुआ था. 'एनिमल' पर भी कई चीज़ों को लेकर विवाद होता आया. मगर हर बार संदीप अपनी फिल्मों को डिफेंड करते रहे.
वैसे पोलराइज़िंग रिव्यूज़ के बाद भी'एनिमल' ने वर्ल्ड वाइड 915 करोड़ रुपये कमाए थे. अब संदीप की अगली फिल्म में प्रभास होने वाले हैं. पिक्चर का नाम है 'स्पिरिट'. 2025 के मिड तक ये फ्लोर पर आ जाएगी. फिर 2026 तक इसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा. देखना होगा पिछली फिल्मों की तरह वांगा, 'स्पिरिट' से क्या तूफान उठाते हैं.
वहीं IPL 2025, 22 मार्च से शुरू होने वाला है. इस एडिशन का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. मगर मैच से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी. जिसमें श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे.
वीडियो: प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' को लेकर अब क्या अपडेट आया?