The Lallantop

'सनम तेरी कसम 2' अनाउंस कर डायरेक्टर्स बुरी तरह से फंस गए!

Radhika Rao और Vinay Sapru ने Sanam Teri Kasam 2 अनाउंस की, उधर प्रोड्यूसर ने चेतावनी दे डाली.

post-main-image
'सनम तेरी कसम' को 07 फरवरी को री-रिलीज़ किया गया. फिल्म तब से अच्छी कमाई कर रही है.

07 फरवरी को Harshvardhan Rane और Mawra Hocane की फिल्म Sanam Teri Kasam को फिर से रिलीज़ किया गया. ये फिल्म ओरिजनली साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. तब बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई नहीं कर सकी और पूरा कलेक्शन 9 करोड़ रुपये में सिमटकर रह गया. लेकिन री-रिलीज़ पर फिल्म ने बवाल काट दिया. नौ दिनों में 34 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को मिली नई कामयाबी के बाद से इससे जुड़े लोग मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. डायरेक्टर जोड़ी Radhika Rao और Vinay Sapru ने ऐसे ही इंटरव्यूज़ के दौरान Sanam Teri Kasam 2 भी अनाउंस कर दी. लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में उनसे दूसरे पार्ट के बारे में पूछा गया. उनका कहना था,    

अगले वैलेंटाइन डे की डेट करीब आ रही है, तो 'सनम तेरी कसम 2' की बातें बड़े ज़ोरों से चल रही हैं. जब हम पार्ट 1 लिख रहे थे, तो ये इतनी ट्रैजिक कहानी है, तब हमने पार्ट 2 भी लिख लिया था. हमें हमेशा से इस फिल्म को दो पार्ट्स में ही बनाना था. आप देखेंगे कि पूरी फिल्म फ्लैशबैक में चलती है. लास्ट शॉट में वो पेड़ के पास आता है और कहता है कि मैंने शराब पीना छोड़ दिया है, आज मैं केस जीता हूं. उसे लड़की की आवाज़ आ रही होती है. ये दूसरे पार्ट का शुरुआती पॉइंट है. वहां से ही पार्ट 2 शुरू होता है. पर क्या ही बोलें, हमारे साथ इतना धोखा हुआ, क्या बोलें कि हमारे पास पार्ट 2 रेडी रखा हुआ है. तो अब हमने बोलना शुरू किया है. हमने जो कहानी लिखी थी, हम बताना चाहते थे कि इसके बाद इंदर के साथ क्या हुआ. या सरू का क्या हुआ. आधे से ज़्यादा लोग बोलते हैं कि सरू को फिर से आना चाहिए.  

डायरेक्टर्स के इंटरव्यूज़ के बाद हर जगह खबर चलने लगी कि ‘सनम तेरी कसम 2’ बन रही है. अब उसी मामले में नया ट्विस्ट आया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि राधिका और विनय ने बिना उनकी जानकारी के सीक्वल अनाउंस कर दिया. दीपक ने आगे कहा,

चूंकि मैं फिल्म का प्रोड्यूसर हूं इसलिए 'सनम तेरी कसम' की IP मेरे पास है. इसलिए सीक्वल, प्रीक्वल या रीमेक बनाने का अधिकार मेरे पास है. मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन राणे के साथ 'सनम तेरी कसम 2' अनाउंस की थी. जहां तक डायरेक्टर्स की बात है तो मेरी राधिका और विनय से कोई चर्चा नहीं हुई है. मैंने अभी तक डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है. 

दीपक ने आगे कहा कि राधिका और वरुण इंटरव्यूज़ दे रहे हैं, लेकिन उन लोगों को 'सनम तेरी कसम 2' अनाउंस करने से पहले उनसे बात करनी चाहिए थी. उन्होंने दोहराया कि अभी तक फिल्म का डायरेक्टर चुने नहीं गए हैं. वहीं दूसरी ओर वरुण और राधिका ने अनाउंस किया था कि 2026 के वैलेंटाइन डे पर ‘सनम तेरी कसम 2’ को रिलीज़ किया जाएगा. अब अगर दीपक मुकुट के पास फिल्म के राइट्स हैं तो वरुण और राधिका खुद से फिल्म नहीं बना सकते. वो लीगल मसले में भी फंस सकते हैं. बाकी बता दें कि इस मामले पर डायरेक्टर जोड़ी का कॉमेंट नहीं आया है.  

 

वीडियो: 'सनम तेरी कसम' के चार दिनों की कमाई ने ‘बैडैस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ को पीछे छोड़ दिया