समीर वानखेड़े. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल चीफ. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट मामले में हिरासत में लिए जाने के दौरान जांच का नेतृत्व करने वाले अफसर. समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के एक डायलॉग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है (Sameer Wankhede on Shah Rukh Khan dialogue). उन्होंने फिल्म में ‘बाप, बेटे’ वाले डायलॉग को ‘घटिया’ बताया है.
शाहरुख खान के इस डायलॉग को समीर वानखेड़े ने बताया 'घटिया और थर्ड क्लास'
Shahrukh Khan ने 'जवान' मूवी के एक सीन में ये डायलॉग बोला था. तब दर्शकों ने इस डायलॉग को शाहरुख खान की समीर वानखेड़े को दी गई प्रतिक्रिया के रूप में समझा था.
साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई थी. फिल्म में एक डायलॉग था,
"बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर."
दर्शकों ने इस डायलॉग को शाहरुख खान की समीर वानखेड़े को दी गई प्रतिक्रिया के रूप में समझा था. जानकारी हो कि वानखेड़े ने मई 2023 में शाहरुख के साथ कथित चैट का हवाला देते हुए कोर्ट में एक हलफनामा दिया था. ऐसा दावा किया गया था कि चैट में एक्टर ने कथित तौर पर उनसे और NCB से आर्यन पर नरम रुख अपनाने की गुहार लगाई थी. अब इसी डायलॉग पर वानखेड़े की प्रतिक्रिया सामने आई है.
यूट्यूबर गौरव ठाकुर के साथ
“मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता और उन्हें फेमस नहीं करना चाहता. जहां तक लीक हुई चैट का सवाल है, मैं खुद को दोहराता हूं, मुझे इस पर टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है. मेरे खिलाफ जिस भी डायलॉग का इस्तेमाल किए गया... 'बाप' और 'बेटा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वो बेहद घटिया और तीसरे (मतलब निचले) दर्जे के हैं. हम एक कल्चर वाली सोसायटी में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ये सड़क किनारे इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है. मैं ऐसी चीजों को महत्व देने और उन पर खुद से प्रतिक्रिया देने की उम्मीद नहीं करता.”
2021 का कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस, जिसके कारण आर्यन खान को 25 दिनों की जेल हुई थी. इस मामले को लेकर वानखेड़े ने बताया,
"मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि ये काफी बड़ी चीज है. मैं इसे अपने करियर के सबसे छोटे मामलों में से एक के रूप में सोचना पसंद करूंगा."
वानखेड़े ने आगे कहा कि वो इसे इतना महत्व नहीं देना चाहते और इस पर बात करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते. उन्होेंने बताया,
“ये मामला अभी कोर्ट में है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि न तो मुझे किसी बात का डर है और न ही मैं कुछ छिपा रहा हूं. मैं इस पर बात करने से इसलिए बचता हूं क्योंकि मैंने कोर्ट में हलफनामा दिया है कि मैं इस मामले पर बात नहीं करूंगा. मेरे पास काफी कुछ है बात करने और बताने के लिए, लेकिन एक कोड ऑफ कंडक्ट होता है, जिसके वजह से मैं इस पर चर्चा नहीं कर सकता. एक बार कोर्ट अपना फैसला सुना दे तो मैं इस पर विस्तार से बात जरूर करूंगा.”
बता दें कि NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर वानखेड़े फिलहाल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज (DGTS) में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.
वीडियो: समीर वानखेड़े ने आर्यन खान ड्रग केस, शाहरुख खान से चैट और चुनाव लड़ने पर ये कहा...