Amitabh Bachchan के क्विज़ शो Kaun Banega Crorepati 16 में अगले मेहमान यू-ट्यूबर Samay Raina, Tanmay Bhat और Bhuvan Bam होंगे. शो के इस एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट हॉट सीट पर बैठे हैं. इस क्लिप में समय, अमिताभ की फिल्म 'सूर्यवंशम' को लेकर बातें कर रहे हैं. जिन्हें सुनकर अमिताभ बच्चन भी फूट-फूट कर हंस पड़े.
समय रैना ने अमिताभ बच्चन से 'सूर्यवंशम' के बारे में वो कह दिया, जो हम सब कहना चाहते थे
Samay Raina, Amitabh Bachchan के Kaun Banega Crorepati 16 पर पहुंचे थे. जहां उनके सामने बैठकर ही Sooryavansham का मज़ाक बना दिया.

समय रैना, पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. पहले कुशा कपिला पर की गई उनकी टिप्पणी के लिए. फिर अपने रोस्ट शो India's Got Latent के लिए. केबीसी में भी पहुंचे समय ने अपनी बढ़िया कॉमेडी से लोगों को हंसा दिया. समय ने अमिताभ की उस फिल्म पर बात की जो लगभग हर तीसरे दिन सेट मैक्स पर आती रहती थी. यानी 'सूर्यवंशम' की. इस वायरल क्लिप में समय, अमिताभ से कह रहे हैं -
''सर मैंने आपकी पहली फिल्म जो देखी थी वो थी 'सूर्यवंशम'. जो मैंने आपकी दूसरी फिल्म देखी थी सर वो थी 'सूर्यवंशम'. और जो मैंने आपकी तीसरी फिल्म देखी थी वो थी 'सूर्यवंशम'. क्योंकि वो टीवी पर सबसे ज़्यादा आती थी सर.''
'सूर्यवंशम' के खीर वाले सीन पर भी समय ने मज़ाक किया. कहा,
''जब आपको कल पता चल गया था की खीर में ज़हर है तो आपने फिर से उस खीर को क्यों खाया सर...''
समय की इस बात पर अमिताभ और जनता दोनों ही हंसती रही.फिर अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'शहंशाह' का डायलॉग बोला. कहा-
''रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम हे शहंशाह...''
इस पर भी समय बोले,
''अब आपने बेटा बना ही लिया है तो थोड़ा सा अपनी प्रॉपर्टी में हिस्सा दे दीजिए सर...''
समय रैना ने अमिताभ बच्चन के जुहू वाले घर जलसा की भी बात की. बताया कि कैसे वो एक बार जलसा के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे और पकड़े जाने के बाद उन्हें बहुत पीटा गया. समय ने बताया,
''सर, आपका बंगला मैं बहुत देखता हूं बाहर से. एक बार तो मैंने घुसने की भी कोशिश की थी. बहुत पीटा सर मुझे. मुझे तो पीटा ही सर मेरी दादी को भी पीटा. वो तो आईं भी नहीं थीं सर, उन्हें ढूंढ कर पीटा.''
वीडियो के अंत में समय अमिताभ से हाथ जोड़ कर कहते हैं-
''सर, मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा है कि आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है सर...''
केबीसी का ये एपिसोड कब टेलीकास्ट किया जाएगा इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. ख़ैर, समय रैना की बात करें तो वो प्राइम वीडियो के शो Comicstaan season 2 के विनर रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ही यू-ट्यूब पर रोस्ट शो इंडियाज़ गॉट लेटेन शुरू किया. तन्मय भट्ट की बात करें तो वो कॉमेडियन के साथ-साथ जाने माने राइटर भी हैं. 2019 से यू-ट्यूब पर सक्रीय हैं. भुवन बाम भी जाने माने यू-ट्यूबर हैं. उनका चैनल बीबी की वाइन बहुत फेमस है. इसके अलावा भुवन कई वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट : समय रैना के शो India's Got Latent पर दीपक कलाल के रोस्ट से फूटा लोगों का गुस्सा