Salman Khan की Sikandar इस वक्त सबसे बड़ा की-वर्ड है. सिनेमा लवर्स इस फिल्म से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट्स जानना चाहते हैं. खासकर इस पिक्चर की रिलीज़ डेट को लेकर जो कंफ्यूज़न चल रहा है उसे जुड़ी जानकारी पब्लिक को चाहिए. खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट पर मुहर लगा दी है. इसे 30 मार्च, रविवार को ही रिलीज़ किया जाएगा.
'सिकंदर' के साथ 'टाइगर 3' वाली गलती करने जा रहे सलमान खान!
Salman Khan की Sikandar की रिलीज़ को लेकर कंफ्यूज़न था. मगर मेकर्स ने अब फैसला ले लिया है.
.webp?width=360)
सलमान खान बीते कई सालों से अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज़ करते आए हैं. ये अब रिचुअल जैसा हो गया है. इस बार ईद 30 मार्च को पड़ रही है. मगर मेकर्स के सामने समस्या ये थी कि इस दिन रविवार था. यानी इसकी रिलीज़ के एक दिन बाद ही वर्किंग डे शुरू हो जाता. जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी दिखेगा. इसलिए कंफ्यूज़न थी कि इसे 28 मार्च, शुक्रवार को रिलीज़ किया जाए या 30 मार्च को.
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया,
'' 'सिकंदर' की रिलीज़ डेट को लॉक कर लिया गया है. ये सिनेमाहॉल्स में 30 मार्च को ही रिलीज़ होगी. मेकर्स इस डेट को लेकर श्योर हैं. उनको लगता है कि 30 मार्च का दिन रिलीज़ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ये संडे इसलिए खास है क्योंकि माहाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़वा की छुट्टी है. वहीं ईद भी 30 और 31 मार्च को मनायी जानी है. फिर 01 और 02 अप्रैल को भी ईद के बाद छुट्टियों का असर होगा ही. फिर 04 अप्रैल को शुक्रवार है. जिसके बाद वीकेंड चालू हो जाएगा. जिससे 'सिकंदर' के कलेक्शन में फिर से उछाल आ जाएगा. इसलिए मेकर्स 30 मार्च को ही 'सिकंदर' को बड़े पर्दे पर उतारेंगे.''
हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता.
अगर मेकर्स 'सिकंदर' को संडे के दिन रिलीज़ करते हैं तो वो 'टाइगर 3' वाली गलती दोहराएंगे. सलमान खान की 'टाइगर 3' भी 12 नवंबर 2023 को रिलीज़ हुई थी. इस दिन भी रविवार था. ये दिवाली वाला दिन था. पहले दिन 'टाइगर 3' ने तगड़ी ओपनिंग ली. 44.5 करोड़ रुपये कमाए. दिवाली के बाद पहले मंडे को इसकी कमाई बढ़ी. इसने 59 करोड़ रुपये कमाए. फिर तीसरे दिन से इसकी कमाई में लगातार गिरावट आती गई. पांच हफ्तों बाद 'टाइगर 3' सिर्फ 282.7 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सिमट गई.
'सिकंदर' भी अगर रविवार को रिलीज़ होती है तो उसकी कमाई पर भी असर पड़ेगा. हालांकि जब तक पिक्चर रिलीज़ नहीं होती तब तक उसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. ये फिल्म के कंटेंट पर डिपेंड करेगा कि उसे जनता कैसा रिस्पॉन्स देती है. बाकी, मेकर्स धीरे-धीरे करके 'सिकंदर' के गाने रिलीज़ कर रहे हैं. जिसमें रश्मिका के साथ सलमान की केमेस्ट्री लोगों को भा रही है.
'सिकंदर' को एआर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. ये सलमान के साथ उनका पहला कोलैबरेशन है. फिल्म में सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे. इससे फारिग होने के बाद सलमान, 'किक 2' या धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं.
वीडियो: सलमान खान, रश्मिका मंदाना ने कौन-से सीक्वेंस से सिकंदर का शूट पूरा किया