18 फरवरी को Sajid Nadiadwala का जन्मदिन होता है. वो Sikandar के प्रोड्यूसर हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया. यहां Salman Khan हाथ में चाकू थामे नज़र आ रहे हैं. नए पोस्टर को देखकर फैन्स खुश नहीं है. मगर ‘सिकंदर’ पर जो हालिया अपडेट आया है उससे फैन्स की शिकायतें दूर हो जाएंगी. ‘सिकंदर’ की शूटिंग पहले जनवरी के अंत तक खत्म होने वाली थी. लेकिन ये खिंचती चली गई. अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी कर ली है. बताया गया कि मुंबई में यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में ये आखिरी सीक्वेंस शूट किया गया. रिपोर्ट में बताया गया,
'सिकंदर' के पोस्टर से निराश हुए फैन्स इस अपडेट पर झूम उठेंगे!
Salman Khan के फैन्स को शिकायत थी कि Sikandar को ठीक से प्रमोट नहीं किया जा रहा है. मेकर्स का प्लान जानकर फैन्स की सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी.

यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में बड़े आराम से फिल्म का आखिरी हिस्सा शूट किया गया. सलमान ने रविवार को अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की. अब टीम का सारा ध्यान फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर है. ये एक बहुत बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है.
‘सिकंदर’ के मेकर्स से सलमान के फैन्स को ये भी शिकायत थी कि फिल्म को अच्छे से प्रमोट नहीं किया जा रहा है. फिल्म मार्च के अंत में यानी ईद पर रिलीज़ होनी है, ऐसे में मेकर्स ज़्यादा फुटेज नहीं उतार रहे हैं. फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर भी अपडेट आया है. रिपोर्ट के मुताबिक,
टीम ने एक मार्केटिंग प्लान तैयार किया हुआ है. साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर नया पोस्टर रिलीज़ किया गया, उसके बाद आने वाले हफ्तों में फिल्म का टीज़र आएगा. मार्च के पहले हफ्ते में फिल्म का ट्रेलर आ सकता है. इससे ईद पर रिलीज़ के लिए पर्याप्त हाइप बन जाएगी. फिलहाल फिल्म का एडिट चल रहा है.
ये पहला मौका नहीं जब ‘सिकंदर’ के टीज़र या ट्रेलर की रिलीज़ डेट को लेकर कोई खबर उड़ी हो. जनवरी में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि ICC Champions Trophy 2025 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को रिलीज़ किया जाएगा. ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. मगर नए अपडेट्स के मुताबिक उस दिन ‘सिकंदर’ से जुड़ा कोई कंटेंट ड्रॉप नहीं किया जाएगा. फैन्स का कहना है कि 27 फरवरी को मेकर्स कुछ रिलीज़ करेंगे. मुमकिन है कि उस दिन फिल्म का टीज़र आए और उसके ठीक एक हफ्ते बाद फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाए.
बाकी ऐसा भी हो सकता है कि ट्रेलर के बाद आने वाले हफ्तों में फिल्म के गाने रिलीज़ किए जाएं. बता दें कि ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने एडिट पर काम करना शुरू कर दिया था, ताकि ये तय डेट पर रिलीज़ हो सके.
वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है