The Lallantop

सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' में तीन विलन होने वाले हैं?

इसके अलावा फिल्म में तीन पॉपुलर लोग गेस्ट अपीयरेंस में भी दिखने वाले हैं.

post-main-image
सलमान खान ने यही फोटो पोस्ट करके विजेंद्र सिंह का फिल्म में स्वागत किया है.

Salman Khan की अगली फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में बॉक्सर Vijendra Singh की एंट्री हुई है. अब तक इस फिल्म के बारे में रिपोर्ट्स के हवाले से काफी कुछ लिखा गया है. मगर अब मेकर्स ऑफिशियली चीज़ें बता रहे हैं.

29 अक्टूबर को सलमान खान सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की. इसमें फिल्म के मेल एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. सलमान ने ये फोटो बॉक्सर विजेंद्र सिंह को बर्थडे विश करने के मक़सद से पोस्ट की थी. इस फोटो में सलमान और विजेंद्र के साथ जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल भी दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि विजेंद्र फिल्म के विलन होंगे. उनके अलावा अभिमन्यु सिंह और जगतपति बाबू के भी फिल्म में नेगेटिव रोल्स में दिखाई देने वाले हैं.

इन लोगों के अलावा 'किसी का भाई किसी का जान' में पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल और पलक तिवारी भी काम कर रही हैं. पॉपुलर तेलुगु एक्टर वेंकटेश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये तो हो गई प्राइमरी रोल्स की बात.

फिल्म में तीन लोग गेस्ट अपीयरेंस में होंगे. RRR वाले राम चरण, सलमान के साथ एक गाने में नज़र आएंगे. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Just Sul और ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दु रोज़िक के भी फिल्म का हिस्सा होने की बात की जा रही है. अब्दु फिलहाल 'बिग बॉस 16' के घर में हैं.  

सलमान खान की पिछले दो-तीन फिल्में ठीक नहीं चली हैं. इसलिए 'किसी का भाई किसी की जान' पर मेहनत से काम हो रहा है. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म के म्यूज़िक पर रवि बसरूर, DSP और यो यो हनी सिंह ने काम किया है. दो-तीन गानों की शूटिंग भी हो चुकी थी. मगर पिछले दिनों खबर आई कि सलमान उससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्हें लगता है कि इन गानों के विज़ुअल्स और बेहतर हो सकते हैं. इसलिए कुछ सीक्वेंस अलग से शूट किए जा रहे हैं. ताकि उस वीडियो में जोड़ा जा सके.  

'किसी का भाई किसी की जान' दिसंबर 2022 में रिलीज़ होने वाली थी. मगर मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज़ आगे खिसका दी. अब सलमान की ये फिल्म ईद 2023 पर आएगी. पहले इस तारीफ पर 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में लगने वाली थी. मगर फिल्म तय समय तक पूरी होती नज़र नहीं आ रही थी. शाहरुख खान के कैमियो की शूटिंग और VFX का काफी काम बाकी है. इसलिए 'टाइगर 3' अब दीवाली 2023 पर रिलीज़ होगी.

खैर, 'किसी का भाई किसी की जान' के फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले 'हाउसफुल 4' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. 

वीडियो देखें: सलमान और शाहरुख़, Tiger X Pathaan क्रॉसओवर फिल्म करेंगे