The Lallantop

'सिकंदर' की रिलीज़ से पहले सलमान ने राम जन्मभूमि वाली घड़ी पहनी, लोग बोले- वेरी चालाक ब्रो...

Salman Khan ने जो घड़ी पहनी है, उसका नाम है Epic X Ram Janmabhoomi Rose Gold Special Edition. जिसकी कीमत 61 लाख रुपये बताई जा रही है.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

Salman Khan की Sikandar, 30 मार्च यानी ईद पर रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले सलमान फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन कैंपेन के तहत बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज़ पोस्ट कीं. जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि बहुत चालाकी से सलमान और उनकी टीम ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. क्योंकि इस तस्वीर में सलमान ने हाथ पर एक घड़ी पहनी है, जिसकी सोशल मीडिया पर भारी चर्चा हो रही है.  

सलमान खान ने 27 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की. कैप्शन लिखा,

''ईद पर आप सभी से थिएटर्स में मुलाकात होती है.''

इस फोटो में सलमान के हाथ पर भगवा रंग की एक घड़ी दिख रही है. थोड़ा सा रिसर्च किया, तो पता चला कि ये लग्ज़री ब्रैंड Jacob & Co. की घड़ी है. इस घड़ी के दो वेरिएंट्स हैं. एक नाम है Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2. जिसका डायल ग्रे कलर का है. और इसकी कीमत है 34 लाख रुपए. Indian Street Premier League (ISPL) के दूसरे सीज़न के लॉन्च के दौरान अभिषेक बच्चन ये घड़ी पहने नज़र आए थे.

abhishek bachchan, ram janmbhoomi watch
ISPL सीज़न 2 लॉन्च के दौरान अभिषेक बच्चन.

मगर सलमान ने इसका दूसरा वेरिएंट पहना है, जिसका नाम है Epic X Ram Janmabhoomi Rose Gold Special Edition. इसका डायल गोल्डन कलर का है. ये लिमिटेड एडिशन घड़ी है. यानी इस घड़ी को गिनी-चुनी संख्या में ही बनाया गया है. इस घड़ी के डायल पर भगवान राम, हनुमान और अयोध्या का राम मंदिर बना हुआ है. साथ ही इस ‘जय श्री राम’ भी लिखा हुआ है. इसकी मार्केट प्राइस 61 लाख रुपये है.

हिन्दुस्तान टाइम्स ने इस घड़ी के बारे में सलमान से बात की. सलमान ने बताया कि ये घड़ी उनको उनकी मां ने गिफ्ट की है. वैसे बताते चलें कि हाल ही में Jacob & Co. ने अपनी ब्रैंड की घड़ियों का एक सलमान खान एडिशन भी निकाला है. जिसको रिसेंटली सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है. इसका नाम है Jacob & Co. X Salman Khan Timepiece. इसके डायल में ऑरेंस, नीले और हरे रंग से दुनिया का नक्शा बना हुआ है. नीली पट्टी वाली इस घड़ी में 6 बजे की जगह SK लिखा हुआ है. और डायल के पिछले हिस्से पर Salman Khan का नाम गुदा हुआ है. ये सारी डिटेल्स आप इस वीडियो में देख सकते हैं- 

 ख़ैर, सलमान खान की राम जन्मभूमि वाली घड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो गई है. इसको लेकर जनता के कई तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं- 

कुछ लोगों का कहना है कि ये सलमान और उनकी टीम का मास्टरप्लान है. अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए टीम ने बहुत चालाकी से स्ट्रैटजी बनाई है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये घड़ी पहनी है, तो 'सिकंदर', दीवाली पर रिलीज़ करनी चाहिए थी. इस घड़ी को साल 2024 में लॉन्च किया गया था. जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ था. वैसे राम जन्मभूमि वाले एडिशन की सिर्फ 49 घड़ियां ही बनाई गई थीं. जिसे दुनियाभर में बेचा गया. जिसमें से एक अभिषेक बच्चन के पास है और एक सलमान खान के पास है. 

वीडियो: सलमान खान और संजय दत्त एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे, फोकस इस एक चीज़ पर