The Lallantop

"सलमान सेट पर लेट नहीं आते थे, लोगों ने गलत धारणा बनाई"

ये कहा जाता रहा है कि Andaz Apna Apna के सेट पर Salman Khan और Aamir Khan की बिल्कुल भी नहीं बनती थी. आमिर को इस बात से नाराज़गी थी कि सलमान बहुत देरी से आते थे.

post-main-image
'अंदाज़ अपना अपना' के बाद सलमान और आमिर ने कोई फुल फ्लेज्ड फिल्म नहीं की है.

Salman Khan और Aamir Khan की कल्ट कॉमेडी फिल्म Andaz Apna Apna फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. जब ये पहली बार 1994 में रिलीज़ हुई थी, तब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि समय के साथ फिल्म की फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी. अब आलम ऐसा है कि जनता को डायलॉग रटे हुए हैं - ‘तेजा मैं हूं मार्क इधर है’ महज़ फिल्म का डायलॉग बनकर नहीं रह गया. खैर फिल्म की री-रिलीज़ के मौके पर प्रोड्यूसर विनय सिन्हा के परिवार ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. ‘अंदाज़ अपना अपना’ के सेट से बहुत खबरें आईं. उनमें से एक ये थी कि सलमान और आमिर की आपस में बनती नहीं है. बताया गया कि सलमान सेट पर लेट आते थे और आमिर को ये पसंद नहीं था. यहां तक कि आमिर ने एक इंटरव्यू में भी कह दिया था कि वो कभी भी सलमान के साथ काम नहीं करेंगे.

हालिया इंटरव्यू में विनय सिन्हा के परिवार से इस बारे में पूछा गया, कि क्या वाकई सलमान लेट आते थे. विनय की बेटी प्रीति सिन्हा ने बताया,

मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी हुआ है. मैं ऊटी वाले शूट पर गई थी, वहां ऐसा कुछ भी नहीं देखा. आमिर भाई बहुत जोश से और खुशी के साथ काम करने वाले एक्टर हैं. वो इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. वैसे भी वो एक समय पर बहुत कम फिल्में करते थे. लेकिन सलमान सर उस समय बहुत सारी फिल्में करते थे.

इसलिए आमिर भाई कॉल टाइम से दो घंटे पहले आ जाते थे. उनके अंदर इतना जोश था. मैं इस बात की बहुत कद्र करती हूं. सलमान सर टाइम पर आते थे. इसलिए ऐसा धारणा फैल गई कि वो लेट आते हैं. लेकिन क्योंकि हम अक्सर शूट पर जाते थे, हम दावे से कह सकते हैं कि सलमान सर वक्त के बहुत पाबंद थे.

‘अंदाज़ अपना अपना’ में सलमान और आमिर के साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. इसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था.   
 

वीडियो: सलमान आमिर को लेकर कल्ट कॉमेडी बनाने वाले फिल्म मेकर विनय की डेथ हो गई