Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म Sikandar का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो गया है. हालांकि इसे जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला है. मगर मेकर्स इस फिल्म को लेकर पूरी तरह से श्योर हैं. 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च मौके पर सलमान ने इसकी कमाई पर बयान दिया. कहा कि पिक्चर अच्छी हो या बुरी जनता इसे 100-200 करोड़ के पार पहुंचा ही देगी.
'सिकंदर' की कमाई पर बोले सलमान खान, ''पिक्चर अच्छी हो या बुरी 100 करोड़ तो...''
Salman Khan की Sikandar रविवार 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. इस पर फिल्म की कमाई को लेकर कई तरह की बातें चल रही है. इस पर अब सलमान ने भी बात की है.

पिछले कुछ सालों से इंडस्ट्री में फिल्मों की कमाई का एक अलग पैमाना सेट हो गया है. जो फिल्म 500 करोड़ के पार जाती है उसे ही अच्छा माना जाता है. इसके हालिया बहुत से उदाहरण हैं. 'जवान', 'पठान', 'डंकी', 'टाइगर 3', 'स्त्री 2' वगैरह. ऐसे में 'सिकंदर' मेकर्स को भी यही उम्मीद है कि फिल्म 500 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन तो करे ही.
'सिकंदर' ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे ईद और संडे की रिलीज़ को लेकर बात की गई तो सलमान ने कहा,
''ईद, दिवाली, नया साल, त्योहार हो या ना हो, ये लोगों का प्यार है. पिक्चर अच्छी हो या बुरी, वो 100-200 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.''
वैसे तो सलमान ने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा 'किसी का भाई किसी की जान' की तरफ हो सकता है. उस फिल्म को बहुत खराब रिव्यूज़ मिले थे. लेकिन फिर भी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया था. इसी इवेंट में सलमान खान ने रश्मिका मंदन्ना के साथ 30 साल के ऐज गैप पर भी बात की. बोले,
''जो बोलते हैं कि हीरोइन और मुझमें 31 साल का अंतर है. अरे जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है. उनके पिता को कोई प्रॉब्लम नहीं है. तुमको क्यों प्रॉब्लम है भाई?''
ख़ैर, इस इवेंट में सलमान के साथ ए.आर. मुरुगदास, रश्मिका मंदन्ना, साजिद नाडियाडवाला, काजल अग्रवाल, सत्याराज और अंजिनी धवन भी मौजूद थे. बाकी ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू होगी.
वीडियो: 'सिकंदर' के डायरेक्टर बोले, "सुपरस्टार की वजह से कहानी के साथ समझौता करना पड़ता है"