The Lallantop

सलमान खान ने शुरू किया 'सिकंदर' का सबसे बड़ा शेड्यूल, जानिए क्या-क्या होगा?

Salman Khan की Sikandar का दूसरा शेड्यूल शुरू. इस शेड्यूल में उनके साथ Rashmika Mandanna भी होंगी. ये फिल्म का सबसे ज़रूरी शेड्यूल होगा.

post-main-image
'सिकंदर' में एक्शन के साथ भरपूर इमोशन और ड्रामा भी होगा.

Salman Khan इन दिनों अपनी नई फिल्म Sikandar पर काम कर रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. अब 26 अगस्त से सलमान फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में शुरू कर रहे हैं. ये 45 दिन लंबा होगा. पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया कि इसके लिए मुंबई के एक बड़े स्टूडियो में भारी-भरकम सेट लगाया गया है. साथ ही दूसरे शेड्यूल में सलमान के साथ Rashmika Mandanna, Sathyaraaj और Prateik Babbar के भी सीन शूट होंगे.

फिल्म से जुड़े सूत्र के हवाले से पिंकविला ने रिपोर्ट में लिखा,

"मुंबई के एक स्टूडियो में सेट बनाया गया है. इसमें मुंबई के ही कुछ लोकेशन को री-क्रिएट किया गया है. इस पूरे सेट को बनाने में प्रोडक्शन टीम को तीन महीने से ज़्यादा का समय लगा. मेकर्स ने इसे रियलिस्टिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. और इस पर भरपूर पैसा खर्च किया है. ये ‘सिकंदर’ का सबसे महत्वपूर्ण शेड्यूल है. क्योंकि इसमें एक्शन के साथ इमोशनल और ड्रमैटिक सीक्वेंस भी शूट किए जाएंगे."

सूत्र ने आगे बताया, 

" 'सिकंदर' में खूब सारा एक्शन ज़रूर है. लेकिन स्क्रीनप्ले इमोशन और ड्रामा के सीन्स से भी लैस है. सलमान भी ए आर मुरुगादास के डायरेक्शन में हाई ऑक्टन सीन्स शूट करने का इंतज़ार कर रहे हैं. इस शेड्यूल में सलमान के साथ रश्मिका, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी जुड़ेगें."

मुंबई शेड्यूल के बाद सिकंदर की टीम 15-20 दिन के शूट के लिए भारत में दूसरी लोकेशन भी खोज़ रही है. रिपोर्ट में आगे बताया, 

"फिल्म की टीम एक ऐसे महल की खोज कर रही है, जिससे फिल्म को रिच स्केल वाला फील मिल सके. ‘सिकंदर’ का तीसरा शेड्यूल नवंबर के आस-पास शुरू होगा. जो एक महल में शूट किया जाएगा."

सूत्र ने आगे बताया, 

"फिल्म में सलमान का किरदार असल में सिकंदर है. वो राजाओं के परिवार से आता है. और उसके व्यवहार में गुस्से और एरोगेंस की झलक है. आख़िरी बार सलमान ने ऐसा नेगेटिव रोल फिल्म 'सुल्तान' के सब-प्लॉट में किया था. ईद 2025 में भी सलमान को एक ऐसे अवतार में दिखाया जाएगा, जैसे उन्हें दर्शक देखना पसंद करते हैं."

‘सिकंदर’ में विलन के रोल में सत्यराज दिखेंगे. जिन्हें 'बाहुलबी' में कटप्पा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. प्रतीक बब्बर, विलन के बेटे के रोल में हैं. जिनके साथ सलमान ने पहले शेड्यूल में एक्शन सीक्वेंस शूट किया था. सलमान, सत्यराज और प्रतीक के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदन्ना भी होंगी. खबरें हैं कि इस फिल्म में एक से ज़्यादा विलन होंगे. ‘सिकंदर’ को 400 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि सलमान एटली की अगली फिल्म A6 में काम करने जा रहे हैं. जो कि दो हीरो वाली फिल्म होगी. इसके अलावा वो सिंद्धार्थ आनंद और सूरज बड़जात्या के साथ भी एक-एक फिल्म कर सकते हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली ‘द बुल’ का काम अटका हुआ है. मगर बताया जा रहा है कि वो फिल्म भी बनेगी. कब? अभी ये नहीं पता. 

वीडियो: 'मैंने आमिर को खुद को छूने नहीं दिया', सलमान खान के पुराने ट्वीट की अब क्यों चर्चा हो रही है?